ऐफिनिटी एक्सप्रेस ने अपनी देशव्यापी स्टूडियो की श्रृंखला में ग्रीन फील्ड कॉलोनी में दूसरा व देश मे अपना 48वां स्टूडियो खोलकर किया धमाका। लोगों की भीड़ उमड़ी।
Citymirrors.in-मेक अप, हेयर स्टाइल व हेयर केयर में अपना अग्रणी मुकाम बना चुके ऐफिनिटी एक्सप्रेस ने अपनी देशव्यापी स्टूडियो की श्रृंखला में एक और नाम फ़रीदाबाद के ग्रीन फील्ड में फ़रीदाबाद का दूसरा व देश मे अपना 48वां स्टूडियो खोलकर सम्मिलित किया। महिला एवं पुरुषों दोनों के ही लिए खोले गए इस स्टूडियो का भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में रिबन काटकर विधिवत उद्घघाटन किया गया। बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा तथा फ़रीदाबाद नगर निगम महापौर श्रीमती सुमन बाला ने विशिष्ट अतिथि के रूप इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए ऐफिनिटी की इस इकाई की संचालिका सुहानी शेखर व समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं प्रेषित की और स्टूडियो के अत्याधुनिक इंटीरियर की बेहद प्रशंसा की। सुहानी शेखर ने इस क्षेत्र में मेकअप स्टूडियो खोलने के पीछे विशेष् कारण बताते हुए कहा कि पूरे ग्रीनफ़ील्ड और उसके आसपास ओमैक्स आदि में कहीं भी अच्छे ब्रांड के गुणवत्ता वाले हेयर एक्सपर्ट तथा मेकअप आदि की कोई भी सुविधा नहीं है इसीलिए ऐफिनिटी एक्सप्रेस जो कि अपनी सर्विस क्वालिटी एवं इस्तेमाल किये जाने वाले उत्पाद गुणवत्ता के लिए जाना जाता है ने यहां अपनी सेवाएं इस क्षेत्र के निवासियों को देने हेतु अपना स्टूडियो खोलने का निर्णय लिया।
उन्होंने बताया कि इस स्टूडियो में महिला एवं पुरुषों दोनों के लिए ही मेकअप एवं हेयर केयर की विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ऐफिनिटी एक्सप्रेस ब्रांड के निदेशक श्री मनीष सहारया ने बताया की कंपनी द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता इस बात से भी जानी जा सकती है कि यहां के बहुत से लोग दूर दूर स्थित ऐफिनिटी एक्सप्रेस के सेंटरों पर भी जाते हैं और विशेष रूप से दुल्हनों के लिए ब्राइडल मेकअप के क्षेत्र में उनका ब्रांड पहली चॉइस बन चुका है।
इस अवसर पर फ़रीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष संदीप सिंघल, प्रवीण गुप्ता, रो0 सुनील गुप्ता, रो0 कविता सिंघल ग्रीन फील्ड क्षेत्र के श्री वीरेंद्र भड़ाना सेहत सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उद्घघाटन के अवसर पर भंडारा भी आयोजित किया गया।