Citymirrors.in-ग्रीनफील्ड कॉलोनी गेट नंबर एक स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में 7 दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ मंगलवार को हुआ । निवेदक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति व महिला कीर्तन मंडली की और से आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में ग्रीन फील्ड कॉलोनी के कई मौजिज लोगों ने भाग लिया। पहले दिन कथा के शुभारंभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के संरक्षक विरेंद्र भड़ाना मुख्यतिथि के रुप में मौजूद रहे। वहीं कलश यात्रा में उनके साथ पत्नी किरण भड़ाना, पुत्रवधु रश्मि भड़ाना और नेहा भड़ाना नजर आए। इस मौके पर मंदिर के संरक्षक विरेंद्र भड़ाना ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि 7 दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन करना श्रीमद्भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी है तथा आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है। भागवत पुराण को मुक्ति ग्रंथ कहा गया है, इसलिए अपने पितरों की शांति के लिए इसे हर किसी को आयोजित कराना चाहिए। इसके अलावा रोग-शोक, पारिवारिक अशांति दूर करने, आर्थिक समृद्धि तथा खुशहाली के लिए इसका आयोजन किया जाता है। विरेंद्र भड़ाना ने कहा कि ग्रीनफील्ड कॉलोनी में खुशहाली बनी रहे। ऐसी वह मनोकामना करते है। इस मौके पर श्रीमदभागवत कथा के आयोजकों ने बताया कि प्रतिदिन कथा पूजा शाम 4 बजे से लेकर 7 बजे तक किया जाएगा । जिसमें कथावाचक के रुप में पंडित इंद्रमणि त्रिपाठी होंगे। वहीं 30 अप्रैल को कथा के समापन अवसर पर शाम 6 बजे से डंडिया कार्यक्रम का आयोजन होंगा। अंत में भंडारा का आयोजन किया जाएगा। 7 दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन जगन्नाथ रवेड़ा, विनोद सहगल ,अमित्व पाल, प्राण नाथ शर्मा, दीपक नंदी, श्याम कपूर ,अशोक त्रेहान और इंद्रा खेड़ा सहित कई लोगों के सहयोग से किया जा रहा है।