Home›Faridabad›ग्रीनफील्ड कॉलोनी की महिलाओं ने जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी अधिकारी से मुलाकात करके एक सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ग्रीनफील्ड कॉलोनी की महिलाओं ने जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी अधिकारी से मुलाकात करके एक सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Citymirrors.in-ग्रीनफील्ड कॉलोनी की महिलाओं ने सोमवार को एनआईटी नंबर-5 स्थित जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी अधिकारी से मुलाकात करके एक सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिलाओं ने जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी अधिकारी को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि सामाजिक संस्था होने के कारण महिलाएं कई बार इन पदाधिकारियों को अपनी घरेलू व निजी परेशानियां भी फोन पर बता देती हैं। पदाधिकारी उनका समाधान करने के बजाय कॉल रिकॉर्ड कर लेते हैं और उसके बाद उनका मजाक बनाते हैं। महिलाओं ने डीसीपी व एसएचओ से संस्था के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ संस्था का पंजीकरण रद्द कराने की मांग की। इस अवसर पर एडवोकेट श्वेता शर्मा, नूतन शर्मा, पारूल बावा, संगीता अग्रवाल, रेखा रस्तोगी, रमा, सीमा, सरीन राज, तिलकराज, किशोर गांगुली व सोकर सिंह आदि मौजूद रहे।