ग्रीन फील्ड कॉलोनी गुरुद्वारा रोड सी ब्लॉक में पार्षद हेमा बैंसला ने किया सीमेंट सड़क का किया उद्घाटन ।
Citymirrors.in-ग्रीन फील्ड कॉलोनी के गुरुद्वारा रोड सी ब्लॉक में स्थानीय पार्षद और अर्बन इंप्रूवमेंट कंपनी लिमिटेड के सहयोग से सीमेंटड सड़क का उद्घाटन बुधवार को हुआ। मौके पर पहुंची स्थानीय पार्षद हेमा बैंसला, पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला और अर्बन इंप्रूवमेंट कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन भारत भूषण मौजूद रहे। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने पार्षद हेमा बैंसला, पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला का विशेष रुप से स्वागत किया। भागीदारी स्कीम के तहत पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला ने 30 प्रतिशत और वहीं अर्बन इंप्रूवमेंट कंपनी लिमिटेड की और से 70 प्रतिशत की भागीदारी इस सड़क को बनाने के लिए
इस्तेमाल किया जाएगा। ज्यादा जानकारी देते हुए पार्षद हेमा बैंसला, पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब वह विकास कार्यों में अपनी जेब पैसे लगाकर अपने क्षेत्र में काम करवा रहे है। उन्होंने कहा कि अर्बन इंप्रूवमेंट कंपनी लिमिटेड का धन्यवाद करते है। जिनका हमें हमेशा ही सहयोग मिलता रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का जिन्होंने हमें सहयोग किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला ने बताया कि सड़क के निर्माण की मांग काफी समय से उठ रही थी। अपनी जनता की मांग पर आज इस कार्य को पूरा किया गया। आज 10 एलइटी स्ट्रीट लाइट दो
डस्टबीन और दो बेंच देने का वादा किया। । इस मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा की और पार्षद हेमा बैंसला, पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला का जोरदार स्वागत किया। वहीं उनके गले में पतका पहनाकर बधाई दी । इस मौके पर आदित्य शर्मा राजीव तूली कुलदीप बीपी सिंह सचदेवा एसएस बावा हरीश गोगना पिंकी सुनीता डॉ नीतू चौधरी मलिक आकाश गुप्ता विजय शर्मा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।