ग्रीन फील्ड कॉलोनी में विरोध के बाद दोबारा खुले शराब के ठेके को बंद करने का डीटीपी ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम।
Citymirrors.in-ग्रीन फील्ड कॉलोनी में पिछले दिनों स्थानीय महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद खुले शराब के ठेके को बंद कर दिया गया था। लेकिन बुधवार को ठेके के दोबारा खुलने के बाद स्थानीय लोगो का गुस्सा फिर फूट पड़ा। ठेके के सामने लोग खड़े होकर विरोध करने लगे । मौके पर मौजूद नूतन शर्मा ने बताया कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी के माल रोड ए-1555 के सामने पिछले दिनो शराब का ठेका खुला था। जिसका लोगों ने काफी विरोध किया था। ठेका बंद करवाने को लेकर महिलाएं प्रशासनिक अधिकारियों से भी मिली थी । जिसके बाद यह शराब का ठेका बंद कर दिया गया था। लेकिन 15 दिनों के बाद ठेका फिर खोल दिया गया। बुधवार को शराब का ठेका दोबारा खुलने के बाद ग्रीनफ़ील्ड के लोग डीटीपी इंफोर्समेंट नरेश कुमार से मिले और शराब का ठेका बंद करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। मौके पर महिला पारुल बावा ने डीटीपी इंफोर्समेंट नरेश कुमार से कहा कि जहां शराब का ठेका खुला है। वहां आस-पास रिहायशी क्षेत्र है। जिसके कारण लोगों का आना जाना लगा रहता है। खासकर बच्चों और महिलाओं को आने जाने में काफी परेशानी का सामन करना पड़ेगा। ठेका खुलने के बाद यहां असामाजिक तत्वों के लोगों की भीड़ रहेंगी। शराब का ठेका यहां से कही और शिफ्ट कर दिया जाये। लोगो की समस्या सुनने के बाद नरेश कुमार ने तुरंत खुद जगह पर जाकर मुआयना किया। और संचालक को शराब का ठेका बंद करने के लिये 15 दिन का टाइम दिया । मौके पर हेमंत गोगिया संगीता अग्रवाल जतेंद्र शर्मा रमा अरोड़ा निर्मल राणा विनोद नंदी रानी अग्रवाल पवन तुलसिया आदि लोग मौजूद थे।