भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन की खुशी में हरियाली तीज मनाई जाती है। किरण भड़ाना
Citymirrors.in-ग्रीन फील्ड कालोनी स्थित गेट नंबर 1 लक्ष्मी नारायण मंदिर में शनिवार को हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया । हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना की धर्मपत्नी किरण भड़ाना मुख्यतिथि के रूप में मौजूद रही। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें ग्रीन फील्ड, ग्रीनवेली,ओमेक्स से काफी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान खेलकूद, डांस, गायन, खानपान ,झूला झूलने और सावन के गीत गाते महिलाएं दिखाई दी । वही कुर्सी छोड़ आदि जैसी प्रतियोगिताएं लोगो को काफी पसंद आई। महोत्सव में सभी महिलाओं ने हरे रंग के परिधान में त्योहार का आनंद उठाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची श्रीमती किरण भड़ाना ने कहा कि महिला सशक्तीकरण और संस्कृति को सतत बनाए रखने के लिए सभी त्यौहारों में महिलाओं की भागी दारी सुनिश्चित करते हुए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहियें।कार्यक्रम के आयोजकों को सफल कार्यक्रम करने के लिए बधाई देते हुए किरण भड़ाना ने कहा कि सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है। जिसे श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है। सावन के महीने में चारों ओर हरियाली फैली होती है इस वजह से इसे हरियाली तीज कहा जाता है। उत्तर भारत में इस त्यौहार की रौनक ज्यादा देखने को मिलती है। भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन की खुशी में हरियाली तीज मनाई जाती है। कार्यक्रम में महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट चाट ,व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया ।इस मौके पर निशा सहगल इंदिरा खेड़ा लता सेठी ,उषा सिंगल, कंचन मेहंदीरता, इला दुरानी रमा अरोड़ा, मनोज यादव, अनीता मिश्रा, अलका,सिलिया,अनिता ,आशा शर्मा सहित काफी संख्या में महिलाओं ने हरियाली तीज महोत्सव में भाग लिया।