ग्रीन फील्ड कॉलोनी में खुले शराब के ठेके को बंद करवाने के लिये लोगों ने विरोध करते हुए किया भजन कीर्तन
Citymirrors.in-ग्रीन फील्ड कॉलोनी में पिछले दिनों स्थानीय महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद शराब का ठेका बंद कर दिया गया था। लेकिन शराब का ठेका दोबारा खुलने से लोगो में काफी रोष है। हालांकि तीन दिन पहले ही ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी के लोगों ने शराब के ठेके को बंद करने को लेकर डीटीपी इंफोर्समेंट नरेश कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन भी दिया था। वही इंफोर्समेंट नरेश कुमार ने मौके पर जाकर मुआयना भी किया था । और शराब मालिक को ठेका बंद करने के लिये 15 दिन का टाइम दिया था। लेकिन शनिवार को स्थानीय लोगो ने माल रोड ए-1555 केे सामने बने शराब के ठेके के बाहर भजन कीर्तन करना चालू कर दिया। और अनोखे तरीके से जमकर विरोध किया। यही नही लोगो ने हाथों में स्लोगन लेकर सड़क पर खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे। मौके पर मौजूद पारुल बावा ने कहा कि हम लोग चुप नही बैठेंगे । रिहायशी एरिया में शराब का ठेका नही चलने दिया जाएंग। विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा । पारुल ने बताया कि आज हम लोगो ने भजन कीर्तन कर भगवान से पार्थना की है कि वे इन लोगो को सदबुद्धि दे। इनके घर में भी मां बहन बेटी होंगी। शराब का ठेका खुलने से यहाँ का मौहोल ही चेंज हो गया। है। जब देखो लोगो का जमावड़ा लगा रहता है। आस-पास कई घर है। लोगो को काफी दिक्कत हो रही है। प्रशासन को कम से कम यह तो देखना चाहिये कि ठेके के लिये कौन सी जगह होनी चाहिये।
लाइसेंस देने के साथ ही जगह भी तो देखना चाहियें। शराब का ठेका मालिक और प्रशासन कान खोल कर सुन ले , यहाँ शराब का ठेका एकदम नही चलने देंगे। चाहे कुछ भी हो जायें। शनिवार को विरोध प्रदर्शन में हेमंत गोगिया संगीता अग्रवाल जतेंद्र शर्मा रमा अरोड़ा निर्मल राणा विनोद नंदी रानी अग्रवाल पवन तुलसिया इंदु त्रिपाठी, पुष्पा शर्मा, अनिता नेगी आदि लोग मौजूद थे।