ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मन्दिर में बाबा मोहनराम के मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन।
Citymirrors.in-ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मन्दिर में बाबा मोहनराम के मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर भजन व चौपाइयों का आयोजन किया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी,शिवदुर्गा विहार,लकड़पुर,अनंगपुर,भाखरी, आदि कई गांव के लोग मौजद रहे। मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मामा राजपाल नागर ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और चेयरमैन अजय गौड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक आरडब्ल्यूए ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी के प्रधान और लक्ष्मी नारायण मंदिर के संरक्षक वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि बाबा मोहनराम श्री कृष्ण जी के अवतार माने जाते है। और गुर्जर बिरादरी के कुलगुरु माने जाते है। इस एरिया मैं बाबा मोहनराम का मंदिर नही था। चार साल पहले यहां लक्ष्मी नारायण मंदिर में बाबा मोहनराम जी की मूर्ति स्थापना की गई। जब से ही हर साल बड़ी धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। जिसमे आसपास के इलाके से हज़ारो की संख्या में लोग यहां आते रहते है। और बाबा मोहनराम जी का आशीर्वाद लेते है। इस मौके भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वीरेंद्र भड़ाना, राजकुमार बल्लन शिक्षा सीमित चेयरमैन भारत सिंह,रवि पहलवान,रघबर भड़ाना,वेद भड़ाना, ओमपाल,श्यामदत्त शर्मा, दयाराम प्रधान वशिष्ठ आदि कई मौजिज लोगो ने भाग लिया।