Citymirrors.news-ग्रीनफील्ड कॉलोनी में पिछले दो महीने से पीने के पानी की सप्लाई नहीं होने से लोग काफी परेशान हैं। इससे गुस्साएं लोगों ने रविवार को यूआईसी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। और जमकर नारेबाजी की। ग्रीनफील्ड कॉलोनी के प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना के नेतृत्व में अर्बन इम्प्रूमेंट कंपनी के खिलाफ पानी न देने पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रीनफील्ड कॉलोनी के प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि लगातार कंपनी को कई बार जलापूर्ति में हो रही समस्या के प्रति अवगत कराया गया है, लेकिन संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे गुस्साएं लोग ने आज रोड पर प्रदर्शन किया है। इस मौके पर जगदीप सिंह, कैप्टन आरडी सिंह, घनश्याम तोलानी, धर्मेंद्र बत्रा, अवनिश विज, रेखा मित्तल, हरेंद्र, रचना शर्मा, हरिओम भाटी, रियान, रजनीश कश्यप, सुमन लोहानी व अरविंद सिंह मौजूद रहे।