जिले के आईएएस में चयन होने वाले हौनहार युवाओं को सम्मानित करेगी मानव सेवा समिति
CITYMIRRORS-NEWS-मानव सेवा समिति फरीदाबाद जिले के आईएएस में चयन होने वाले हौनहार युवाओं को फरीदाबाद रत्न सम्मान देकर सम्मानित करेगी। इसकी जानकारी मानव सेवा समिति के प्रधान अरुण बजाज ने दी । वहीं उन्होंने बताया कि इसके अलावा विदेश में किसी भी विद्या में फरीदाबाद का नाम रौशन करने वाले युवाओं को फरीदाबाद गौरव व राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों को फरीदाबाद भूषण सम्मान प्रदान करेगी। समिति ने इन सम्मानों के वास्तविक हकदारों से अपने प्रमाण सहित 30 जुलाई तक समिति के सैक्टर-10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन में आवेदन करने को कहा है।समिति के मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा व महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि समिति की ओर से यह सम्मान 15 अगस्त 2017 को 15ए स्थित विद्या मंदिर स्कूल के सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदान किए जाएंगे। समाज सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा सहायता कर रहे समाजसेवियों को भी समाज गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा।