कही बदमाश डकैती डालने पैदल तो नहीं आए थे ?
CITYMIRRORS-NEWS- सेक्टर-17 प्रॉपर्टी कारोबारी के घर में घुस कर आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद बदमाशों ने उनके परिवार के लोगों के सिर पर हथोड़ें मारकर घायल कर दिया था। डकैतों ने इस घटना में एक ही परिवार के सदस्यों को गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कारोबारी जनकराज गुप्ता के घर 25 अप्रैल की तड़के हुई डकैती की घटना में अभी पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस ने घटना के बाद आस पड़ोस व दूर-दूर तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल डाली है। लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है। प्रॉपर्टी कारोबारी के घर से करीब एक किलोमीटर दूर बदमाश बाइपास की और पैदल जाते हुए दिखाई दिए । वहीं एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। इससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि बदमाश कारों में नहीं आए थे बल्कि पैदल ही डकैती डालने पहुंचे गए थे। इस फुटेज को मिलने के बाद पुलिस का संदेह गहरा गया है कि कहीं स्थानीय बदमाशों ने ही तो डकैती को अंजाम नहीं दिया। इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच अब सीसीटीवी फुटेज से मिले आरोपियों की तस्वीरों पर भी केंद्रित की है। पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी ने सीसीटीवी फुटेज की कई बार जांच करवाई है ताकि बदमाशों के चेहरे और अधिक स्पष्ट दिख सकें। वहीं इन तस्वीरों को दिल्ली एनसीआर में पुलिस के साथ भी साझा किया जा रहा है और उनसे इस वारदात में मदद मांगी जा रही है।
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को सेक्टर-17 प्रॉपर्टी कारोबारी के घर में घुस कर आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद बदमाशों ने उनके परिवार के लोगों के सिर पर हथोड़ें मारकर घायल कर दिया था। बदमाशों और पीड़ित परिवार के बीच काफी खुनी संघर्ष हुआ था। जिसमें पीड़ित परिवार ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी।