अचानक बिजली का तार टूटने पर ,चपेट में आयी 55 साल की बुजुर्ग महिला की मौत।
CITYMIRR0RS-NEWS- बस अड्डा मार्केट में सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे अचानक बिजली का तार टूट गया। करंट युक्त तार कार के बाहर खड़ी एक 55 साल की बुजुर्ग पर गिर गया। इस कारण उसे बुरी तरह करंट लग गया। जिसे गंभीर अवस्था में सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग का बेटा अपनी मां व बेटे को लेकर कांवड़ लेने जाने से पहले बाजार में कपड़े खरीदने आया था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बी.के अस्पताल भेज दिया है। गांव बदरौला के प्रमोद व उनकी मां पार्वती व उनका बेटा अपनी कार में सवार होकर बल्लभगढ़ आए थे। प्रमोद को मंगलवार को कांवड़ लेने जाना था। इस कारण वह अपनी मां व बेटे के साथ मार्केट में कपड़े खरीदने आया था। वह कपड़े खरीदने दुकान में अंदर चला गया और उसकी मां कार के बाहर आकर खड़ी हो गई। इस दौरान ऊपर से करंटयुक्त एक बिजली का तार उनकी मां के ऊपर आ गिरा। इस कारण वह करंट से बुरी तरह घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अनेकों दुकानदार सहित बस अड्डा दुकानदार एसोसिएशन के प्रधान प्रेम खट्टर मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने उनके साथ मिलकर तारों को हटवाया और उसके बाद बुजुर्ग के हाथ पैर मसले। इसके बाद बेहाल स्थिति में पार्वती देवी को सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बी.के अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। इधर,बस अड्डा मार्केट के दुकानदारों का आरोप है कि तार में पिछले काफी से जोड़ लगा हुआ था और उसमें लोड़ अधिक था। जिसे बदलने के लिए अनेकों बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। इधर, पुलिस का कहना पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद कार्रवाई की जाएगी।