15वीं मंजिल से गिरकर चार वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत।
Citymirrors.in-ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-75 स्थित बीपीटीपी द रिजोर्ट सोसायटी की 15 वीं मंजिल से चार वर्षीय एक बालक नीचे जा गिरा। उसे तुरंत सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्चा अपने फ्लैट की बालकनी में खेल रहा था। इसी बीच वह रेलिंग से झांकते वक्त नीचे जा गिरा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।
मूल से भरतपुर जिले के नंदबई के रहने वाला कृपाल सिंह अपने परिवार के साथ सेक्टर-75 स्थित बीपीटीपी द रिजोर्ट सोसायटी की 15 वीं मंजिल पर बने फ्लैट में रहते हैं। वह दिल्ली स्थित एक सोलर एनर्जी कंपनी में बतौर उपप्रबंधक कार्यरत थे। शुक्रवार को वह अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इकलौता बेटा विराट के स्कूल से लौटने के बाद उसकी मां पूजा सिंह ने उसे खाना खाकर सुला दिया और अपने घरेलू कार्य को निपटाने में लग गई। वह समीप के निजी स्कूल की नर्सरी कक्षा में पढ़ता था। कुछ देर सोने के बाद वह उठा और बालकनी में खेलने लगा। इसी बीच वह अनियंत्रित होकर 15 वीं मंजिल से नीचे जा गिरा।