श्री राम हनुमान मंदिर ओल्ड फरीदाबाद में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव
City mirrors.in- राम हनुमान मंदिर(लैय्या बिरादरी) ओल्ड फरीदाबाद में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े की मनमोहक अंदाज में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके र गणमान्य लोगों जिनमें युवा भाजपा नेता अमन गोयल,अजय गौड, पडित मुकेश शास्त्री, समाजसेवी धरम बरेजा सुषमा आहूजा,शंटी मल्होत्रा,चन्दर बरेजा,चुन्नी लाल चोप ड़ा,टोनी हलवान व सतीश आहूजा ने हुनमान जी प्रतिमा के आगे माथा टेका। इस अवसर र मदिर के दाधिकारी तारराचन्द मिगलानी,तिलक मिगलानी,ओम प्रकाश नारंग व मंदिर के पडित अशोक कुमार बूजवासी भी मौजूद थे। जन्मोत्सव की शुरूआत बालाजी की चौकी से गई जिसमें सुन्दर सुन्दर भजन सुनकर सभी भक्त भक्ति रस में डूब गए। इस मौके पर दिल्ली के मशहूर राज कपुर झांकी वाले ने श्री हनुमान जी के जीवन से संबधित झांकिया देश कर सभी भक्तों को झूमने र मजबूर कर दिया। इस मौके र ंडित अशोक कुमार बृजवासी ने कहा कि श्री हनुमान जन्मोत्सव या हनुमान जयंती हिंदुओं का एक महत्व ूर्ण त्यौहार है। उन्होनें कहा कि श्री हनुमंत शक्ति और ऊर्जा के ्रतीक हैं, वह जादुई शक्तियों और बुरी आत्माओं को जीनते की क्षमता रखने वाले देव के रू मे पूजे जाते हैं। इस अवसर र ताराचन्द मिगलानी,तिलक गिलानी व ओम प्रकाश नारंग ने कहा कि हनुमान जयंती के दिन उ वास रखने वाले व्यक्ति को एक दिन ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करना चाहिए। उन्होनें कहा कि वन पुत्र 11वां रूद्र अवतार माना जाता है, अत: प्रतेक हनुमान मंदिर में शिवलिंग स्था ित की जाती है। उन्होनें कहा कि हनुमानजी की ्रतिमा र लगा सिन्दूर अत्यन्त वित्र माना जाता है। ऐसा माना जाता है, कि इस तिलक के माध्यम से भक्त श्री हनुमानजी की कृ ा से उन्हीं की तरह शक्तिशाली, ऊर्जावान तथा संयमित हो जाते हैं। इस मौके र राजू गिलानी ने कहा कि हिन्दुओ में हनुमान जयंती की विशेष मान्यता है. कहते हैं कि हनुमान के स्मरण मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और भक्तों को किसी बात का भय भी नहीं सताता. हिन्दू मान्यताओ में श्री हनुमान को रम बलशाली और मंगलकारी माना गया है। उन्होनें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर कमेटी के सभी दाधिकारियों व सदस्यों का धन्यवाद किया। कार्यकम के अंत में भक्तों ने विशाल भण्डारे में ्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर र घनश्याम दास वधवा,तिलक जी,किशन छाबड़ा,दीनानाथ वधवा,दी क,राज ाराशर,अमित मिगलानी,टिन्कू मिगलानी,माहित नारगं,कमल नारंग,माहित वीर जी,विनय बतरा,अन्नू मिगलानी,रवि वधवा,सन्नी आहूजा,मनू मिगलानी,लोकनाथ मिगलानी,धीरज शर्मा,मिक्की ढीगड़ा,धरम बरेजा सहित कई भक्त मौजूद थे।