हरियाणा एजुकेटर्स क्लब ने 64 शिक्षाविदों को शिक्षा शिरोमणि अवार्ड से नवाजा ।
Citymirrors.in-शिक्षा, शिक्षक और शैक्षणिक कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए बने हरियाणा एजुकेटर्स क्लब ने 64 शिक्षाविदों को शिक्षा शिरोमणि अवार्ड से नवाजा है। शनिवार सेक्टर-20ए के एक होटल में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पलवल के जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने शिक्षकों को अपना संदेश दिया। यादव ने इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों एवं गणमान्य व्यक्तियों से कहा कि जीवन में अच्छाई और बुराई साथ चलती हैं। हां, अच्छाई से मिली प्रशंसा से अहंकार नहीं आना चाहिए और बुराई को दूर करने के लिए सिर्फ अपनी खामियांदूर करें, हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। यादव ने कहा कि आदि अनंत काल से ही शिक्षक का समाज में बड़ा सम्मान रहा है और यह हमेशा बरकरार रहेगा। मौजूदा आर्थिक कारण भी शिक्षक के सम्मान को कम नहीं कर सकते हैं क्योंकि समाज में रहने वाले लोग जानते हैं कि शिक्षकों से ही समाज का निर्माण होता है। एजुकेटर्स क्लब के अध्यक्ष रमेश डागर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा क्लब के संरक्षक सीबी रावल ने मुख्य वक्ता सहित अन्य अतिथियों का आभार जताया। क्लब की कोर कमेटी के सदस्यों अनिल रावल, दीपक यादव, राखी वाधवा,गौरव पाराशर ने कार्यक्रम के संयोजन में अहम भूमिका निभाई। पलवल के उपायुक्त यशपाल यादव ने 64 शिक्षाविदों को सम्मानित किया। इनमें पलवल, फरीदाबाद जिला के विभिन्न स्कूलों के संचालक, प्राचार्य और चेयरमैन थे।प्रमुख शिक्षाविद् सीबी रावल, ऋषिपाल चौहान, युद्धवीर सिंह, एसएस गोसांई, एसएस चौधरी सहित शिक्षा जगत को प्रोत्साहित करने वाले जगबीर सिंह भड़ाना एडवोकेट, डॉ.वीके गुप्ता, एडवोकेट नरेश राठी सहित ऑल एस्कोर्टस वर्कर्स यूनियन के प्रधान वजीर डागर को भी यशपाल यादव ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य ममता वाधवा, पलवल डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य अलका गुप्ता, पलवल के विजडम वैली स्कूल के वाइस चेयरमैन सचिन गर्ग, एनआइटी तीन नंबर डीएवी स्कूल की प्राचार्य ज्योति दहिया, रावल इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य सीवी सिंह प्रमुख रहे।