Citymirrors.in-आपके बच्चे का विकास स्वस्थ तरीके से हो तो उसके लिए खेलना बहुत आवश्यक है। यह एक सच्चाई है कि आजकल के बच्चों में मोटापे की समस्या बहुत बढ़ रही है। इस प्रकार की समस्याओं से निपटने के लिए आवश्यक है कि बच्चे को किसी खेल में लगाया जाए। एक पालक होने के नाते आपको यह जानना आवश्यक है कि बच्चों के जीवन में खेल के क्या फायदे हैं। यदि आप बच्चों को उनके बचपन में खेलने से रोक रहे हैं तो वास्तव में आप उनका बचपन उनसे छीन रहे हैं। यह बात 5वें फरीदाबाद जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता बतौर मुख्यतिथि के रुप में पहुंचे एनआइटी विधानसभा 86 के बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी और समाजसेवी अनिल प्रताप सिंह ने बच्चों और पेरेंट्स को संबोधित करते हुए कहे। कार्यक्रमों के आयोजकों द्वारा इस मौके पर अनिल प्रताप सिंह का बुके से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनिल प्रताप सिंह जी ने अव्वल रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी और समाजसेवी अनिल प्रताप सिंह कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खेलो को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों को कई सुविधाएं दी जा रही है। यही कारण है कि अन्य राज्यों के मुकाबले प्रदेश के खिलाड़ी अधिक मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन राजेश खटाना, अध्यक्ष सलमान अली, महासचिव अमरेश सिंह, कोषाध्यक्ष सुधीर वर्मा,भाजपा नेता गुरुचरण डोरा, डबुआ मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता शर्मा मनीषा सिंह आदि मौजूद रहे।