युवक की डंडों से पीटपीटकर कर दी हत्या।

Citymirrors.in-गांव पृथला में दस से अधिक लोगों ने मिलकर 21 वर्षीय एक युवक की जमीन के विवाद को लेकर लाठी, डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके अलावा इस हमले में युवक के तीन परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने दस लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस चौकी इंचार्ज सत्य नारायण ने बताया कि गांव पृथला निवासी रवि, भीम, सोनू का बिजन, जुगन सहित अन्य परिवार के लोगों से जमीन का विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर गांव में कई बार पंचायतें भी हुईं और भाईचारे के तौर पर मामले को सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन मामला नहीं सुलझा और नौबत यहां तक आ पहुंची की बीती देर शाम को दोनों में झगड़ा हो गया, इसमें लाठी-डंडे चले। आरोप है कि गांव निवासी बिजन, जुगन, जीतू, धमेंर्द्र, गजन, बट्टो, श्यामवती पत्नी बिजन, इंदर पुत्री बिजन व सुंदर सहित दस लोगों ने मिलकर रवि, भगत, सोनू व भीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में उक्त सभी घायल हो गए। इनमें रवि को गंभीर चोटें आने के कारण अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया जबकि घायल भगत, सोनू और भीम को फरीदाबाद के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक रवि के शव का फरीदाबाद स्थित बादशाहखान अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया।