समाजसेवी और कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े उद्योगपति अरुण बजाज ने फरीदाबादवासियों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
CITYMIRRORS-NEWS-दीवाली के पावन अवसर पर समाजसेवी और कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े उद्योगपति अरुण बजाज ने फरीदाबादवासियों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि सभी के घरों में लक्ष्मी जी का वास हो, सुख शांति बनी रहे । दीवाली में पलुशन से दूर रहते हुए दीवाली पूरी तरह इको-फ्रेंडली मनाए। वहीं पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में अपना सहयोग दे। प्रेसिडेंट लघु उद्योग भारती,प्रेसिडेंट राजस्थान एसोसिएशन, चेयरमैन मानव सेवा समिति सहित कई संस्थाओं से जुड़े अरुण बजाज ने कहा है कि इस खुशी के त्यौहार को अपने परिवार के साथ मिलकर मनाएं। घर के बड़े बुजुर्गों का अाशीर्वाद ले। गरीब लोगाें को मिठाई भी बांटे। और गिफ्ट दे। अरुण बजाज ने कहा कि दीवाली के अवसर पर मार्केट जाए तो सिर्फ स्वदेशी सामान ही खरीदें। विशेष रुप से दीये जरुर खरीदें ,ताकिं कोई बेचने वाला भी दीवाली खुशी से मना सके।