ग्रीन फील्ड कालोनी में उन सड़कों का उद्धघाटन पार्षद हेमा बैंसला ने किया,जो15 -20 सालों से बनी नहीं थी।
CITYMIRR0RS-NEWS-:ग्रीन फील्ड कालोनी में आज दो ऐसे सड़कों के निर्माण का संयुक्त रूप से यूआईसी के चैयरमेन भारत भूषण व पार्षद हेमा बैंसला ने उद्धघाटन किया हैं जो पिछले 15 -20 सालों में बनी ही नहीं थी। यह सड़कें भागीदारी योजना के तहत बनाई जा रहीं हैं। इन सड़कों के बनने से इस पॉकेट के लोग बेहद खुश हैं। इस कार्य के लिए इस पॉकेट के लोग यूआईसी के चैयरमेन भारत भूषण व पार्षद हेमा बैंसला की शुक्रिया करते नहीं थकते हैं। इस संदर्भ में यूआईसी के चैयरमेन भारत भूषण का कहना हैं कि उन्हें इस पद पर केंद्रीय बित्त मंत्री अरुण जेटली ने विकास कार्य करने हेतु नियुक्त किया हैं और लोगों की भागीदारी के कारण ग्रीन फील्ड कालोनी में जहां तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं।वहीँ लोगों का आपस में प्यार भी बढ़ता जा रहा हैं।
जब वह लोग उनके किए गए कार्यों की उनकी प्रशंसा करते हैं तो उनकी थकान वैसे ही कोसों दूर चली जाती हैं, इसके बाद एक ऐसा ऊर्जा उन्हें मिलता हैं, उनका प्रथम कार्य हैं कि अपने विकास कार्यों से लोगों को खुश रखना जिसके लिए वह कोशिश कर रहे हैं। हरीश गोगना , प्रकाश गोगना , श्रीमती अनीता गोगना, कश्मीरी लाल , हनुमान प्रसाद , प्रवीण , रमण , जीतू , संजय , सूरज , अमित ढींगरा , दीपक ,दत्ता ,सुनैना का कहना हैं कि वह लोग तक़रीबन 15 -20 सालों से ग्रीन फील्ड कालोनी के इस पॉकेट में रह रहे हैं। तभी से ही इस पॉकेट की सड़कें नहीं बनाई गई थी और इस बीच में किसी ने कोई पहल भी नहीं की सड़कें बनाने की। इस के लिए यूआईसी के चैयरमेन भारत भूषण, पार्षद हेमा बैसला व पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला का दिल से शुक्रिया करते हैं, जिनके प्रयास से आज सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया हैं। इस सड़क का उद्धघाटन यूआईसी के चैयरमेन भारत भूषण, पार्षद हेमा बैंसला व पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर विधिवत रूप से उद्धघाटन किया। हरिश गोगना का कहना हैं कि भागीदारी योजना के तहत स्थानीय निवासियों ने 20 , पार्षद हेमा बैंसला ने अपने निजी कोष से 10 व यूआईसी की 70 प्रतिशत भागीदारी से इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किए गए हैं जिसकी लम्बाई110 मीटर ,चौड़ाई 18 फुट, दूसरे सड़क की लंबाई 92 मीटर व चौड़ाई 17 फुट हैं।