उनका सपना है कि उनके वॉर्ड में रिकॉर्ड डेवलपमेंट हो । अजय बैंसला
CITYMIRRORS-NEWS-गांव एतमादपुर में तारकोल सड़क के बनाने का शुभारंभ बुधवार को वॉर्ड -26 के पार्षद अजय बैंसला ने किया। इस शुभ कार्य के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने अजय बैंसला का स्वागत किया। वहीं बड़े बुजुर्गों ने आशीर्वाद देकर हौंसला अफजाई किया। वहीं युवाओं ने अजय बैंसला जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर
पर स्थानीय पार्षद अजय बैंसला ने बुजुर्गों के हाथों से नारियल फोड़ वाकर सड़क को बनाने का शुभारंभ किया। इस मौके पर लोगों ने पार्षद के समक्ष क्षेत्र की कुछ समस्याएं भी रखी । जिसे अजय बैंसला ने जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पार्षद अजय बैंसला ने कहा कि सबका साथ सबका विकास यही नारा मेरा है यही नारा हमारे नेता जी कृष्णपाल गुर्जर जी की है और यही नारा सीएम मनोहर लाल जी का है। और देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी की है। उन्होने कहा कि उनका सपना है कि उनके वॉर्ड में रिकॉर्ड डेवलपमेंट हो ।