Citymirrors.in-बत्रा फैमिली की और से हर साल की भांति इस साल भी माता की चौकी का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा किया जा रहा है। सेक्टर-21डी के समन्वय परिवार मंदिर मेंं माता की चौकी का आयोजन पहला नवरात्रा 6 अप्रैल शनिवार की शाम को किया
जा रहा है। इसके बारें में ज्यादा जानकारी देते हुए परफेक्ट ब्रेड ग्रुप के चेयरमैन एचके बत्रा ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी माता की चौकी का आयोजन किया जा रहा है। चैत्र नवरात्र 6 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में मां शैलपुत्री पूजा, मां ब्रह्मचारिणी पूजा के पहले नवरात्रा पर माता की चौकी का आयोजन किया जा रहा है। वहीं माता की चौकी के बाद भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है। परफेक्ट ब्रेड ग्रुप के चेयरमैन एचके बत्रा ने बताया कि माता की चौकी का का आयोजन बत्रा फैमिली हर साल करती है। जिसमेें शहर के सभी वर्ग के लोग शरीक होते है। और मॉं शेरावाली का आशीर्वाद लेते है। उद्योगपति एच के बत्रा ने बताया कि मां का आगमन और प्रस्थान दोनों की शुभ होने से सर्वसिद्धि, सुख, समृद्धि बढ़ेगी और फरीदाबाद में खुशहाली बढ़ेगी । परफेक्ट ब्रेड ग्रुप के चेयरमैन एचके बत्रा ने कहा कि माता रानी का आशीर्वाद सभी लोगों पर बना रहे ऐसा बत्रा फैमिली हमेशा ही माता रानी से