मानव सेवा समिति का दूसरा सिलाई केंद्र शुरू
CITYMIRRORS-NEWS-मानव सेवा समिति ने आज सेक्टर 29 में हवन यज्ञ करके अपने दूसरे सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुभारम्भ किया। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में खोले गए इस सेवा प्रकल्प में आज उद्धघाटन अवसर पर 22 लड़कियों व् महिलायों ने दाखिला लिया। सिलाई केंद्र प्रभारी सुनीता बंसल ने बताया कि इस केंद्र पर छः महीने सिलाई सिखाने के साथ साथ संस्कार देकर महिलाओं को स्वावलंबन बनाने का प्रमुख उद्देश्य है। प्रकल्प सहयोगी गौतम चौधरी ने केंद्र की हर जरूरत को पूरा करने का संकल्प दोहराया।महासचिव सुरेंदर जग्गा ने बताया कि 14 मई रविवार को समिति के द्वारा तेरापंथ भवन में एक रक्त्त दान शिविर व् महिला दिवस पर 15 मई सोमवार को राजस्थान भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।समिति के तिगांव क्षेत्र प्रभारी बी आर सिंगला ने स्थान उपलब्ध कराने पर मंदिर समिति का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पवन गुप्ता, मानव सेवा समिति के प्रधान अरुण बजाज,गौतम चौधरी,कैलाश शर्मा,सुरेंद्र जग्गा,एस.सी.गोयल, टी पी माहेश्वरी,पी डी गर्ग,आई सी गुप्ता,कपिल गर्ग,अमर खान,जे पी सिंघल,वेद बंसल,सी एल गुप्ता,दिनेश राजपूत,श्याम सुंदर बागला,प.भगवान स्वरूप आदि उपस्थित हुए।