छात्र प्रदुमन हत्याकांड से सहमें हुए सैकड़ों अभिभावकों ने फरीदाबाद के रेयान इंटरनेशल स्कूल, सेक्टर -21बी में सुरक्षा ब्यवस्था में कोताही बरतनें को लेकर जम कर बबाल काटा।
CITYMIRRORS-NEWS-गुरुग्राम के रेयान इंटरनेश्नल स्कूल में सात वर्षीय छात्र प्रदुमन हत्याकांड सहमें हुए सैकड़ों अभिभावकों ने फरीदाबाद के रेयान इंटरनेश्नल स्कूल, सेक्टर -21 में सुरक्षा ब्यवस्था में कोताही बरतनें को लेकर आज जम कर छात्र प्रदुमन हत्याकांड से सहमें हुए सैकड़ों अभिभावकों ने फरीदाबाद के रेयान इंटरनेशल स्कूल, सेक्टर -21बी में सुरक्षा ब्यवस्था में कोताही बरतनें को लेकर जम कर बवाल काटा। इस हंगामे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए और माहौल को शांत किया। इन दौरान अभिभावकों की जो भी मांगें थी उसको स्कूल प्रशासन ने मान लिया हैं।रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आज सुबह से ही एक -एक करके सैकड़ों अभिभावक एकत्रित हो गए और जम कर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और अभिभावकों ने सुरक्षा ब्यवस्था का पूरा जायजा लिया। जिसमें स्कूल प्रशासन द्वारा काफी लापरवाही बरतने का मामला सामने आया। अभिभावकों का कहना हैं कि स्कूल के अंदर जो भी स्टाफ मिले हैं उनमें से किसी ने यूनिफार्म नहीं पहन रखा था और ना ही उनके पास स्कूल के आई कार्ड थे ऐसे में ही गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रदुमन की हत्या हुई थी।उनका कहना हैं कि स्कूल के तक़रीबन जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे सभी के सभी कैमरे ख़राब थे। उन कैमरों को स्कूल प्रशासन ने दो -तीन दिन पूर्व में ही ठीक करवाया हैं ,इससे पहले स्कूल प्रशासन ने क्यों नहीं ठीक करवाया था। उनका कहना हैं कि स्कूल बसों के अंदर जितने भी ड्राईवर व कंडक्टर हैं उन सभी लोगों के पुलिस वेरिफिकेशन करवाना होगा। जिला प्रशासन के मौजूदगी में स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों की तक़रीबन बातें मान ली हैं जोकि बच्चों की सुरक्षा से जुडी हुई हैं जिसे जल्द ही दुरुस्त करा लिया जाएगा। इस दौरान एनआईटी एसीपी शाकिर हुसैन अपने दलबल के साथ अपना मोर्चा संभाला हुआ था के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर व मनोज उपस्थित थी।
रेयान स्कूल की और से जो बयान जारी हुआ है। उसके हिसाब से अभिभावकों ने सोमवार की सुबह स्कूल में प्रवेश कर राजकुमार नामक हाउसकीपिंग स्टाफ पर नशे में धुत होने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी। परंतु पुलिस विभाग की ओर से जब उस कर्मचारी की डॉक्टरी जांच की गई तो रिपोर्ट में निर्दोष पाया गया। डॉक्टरी रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारी नशे में नहीं था। अभिभावकों से अनुरोध है कि किसी अफवाह पर ध्यान न दें। स्कूल में छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जरूरी एहतियात बरते जाएंगे।