आईएएमएसएमइ ऑफ इंडिया ने जीएसटी ग्रैंड क्विज” का आयोजन किया।
CITYMIRRORS-NEWS-. आईएएमएसएमइ ऑफ इंडिया ने “जीएसटी ग्रैंड क्विज़” सत्र विशेष रूप से बिजनेस ओनर्स, अकाउंटिंग प्रोफेशनल, सेक्टर -11, फरीदाबाद में आई एम् एस एम् इ ऑफ़ इंडिया हैबिटैट सेंटर (आई एच सी) में आयोजित किया ।
150 से ज्यादा उद्यमियों, निदेशकों और मालिकों ने अपने एकाउंटेंट्स के साथ सेशन में भाग लिया|आर के खंडेलवाल, सी ए, राजत मगला सी ऐ, और आय चेयरमैन श्री राजीव चावला ने स्वयं इस क्विज को प्रस्तुत एवं प्रायोजित किया| प्रतिभागियों ने इस विषय में पूछे गए सवालों का उत्साहित होकर उत्तर दिया तथा प्रस्तुतकर्ताओं ने सभी जी एस टी नियमों के पीछे का तर्क सरल व स्पष्ट तरीके से समझाया|
प्रस्तुतकर्ताओं ने पूर्ण प्रयास कर सूक्ष्म, छोटा एवं मध्यम उद्यम को पूर्ण रूप से कुशल बनाने का प्रयास किया |
सिर्फ यही नहीं, साथ ही सदस्यों के लिए एक निशुल्क “जी इस टी हेल्पडेस्क” को भी लांच किया गया जिस से भविष्य में एस एम् एस द्वारा किसी भी दुविधा का समाधान पाया जा सकता है| क्विज सेशन से पहले आईएएमएसएमइ ऑफ इंडिया ने अपने सदस्यों के लिए मात्र २ दिन में मंजूर होने वाले २ करोड़ रपय के कोलैटरल फ्री क्रेडिट लिमिट सेवा का प्रारम्भ किया जिसे उद्योगी कच्चा माल, कैपिटल गुड्स, मशीन, सोलर पावर प्लांट या बिल डिस्काउंटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है|
इस विषय में एक ख़ास २ दिन के कैंप का आयोजन २६ और २७ जून २०१७ को किया जा रहा है| यह क्विज सेशन मस्ती, उत्साह एवं इनामों से भरा रहा | आईएएमएसएमइ ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री राजीव चावला ने तहे दिल से सभी प्रतिभागी सदस्यों का धन्यवाद किया। अन्त मैं आईएएमएसएमइ ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला ने जीएसटी हैेल्प डेस्क नंबर जारी किया