अगर देखा जाए तो सही मायने इससे बढ़िया भलाई का काम और कोई हो नहीं सकता है।गौतम चौधरी
CITYMIRRORS-NEWS-मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस की टीम अर्थ सेवीयर्स फाउंडेशन गांव बंधवाड़ी गुड़गांव का दौरा करने पहुंची । क्लब के प्रधान गौतम चौधरी के नेतृत्व कई रोटेरियनस ने इस नेक काम में भाग लेते हुए फाउंडेशन का दौरा किया। इस दौरान मिशन द्वारा चलाए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली । वहीं फाउंडेशन के मिशन को आगे बढ़ाते हुए करीब 10-12 दिनों के लिए कच्चे खाद्य वस्तुओं राइस, आटा, चीनी, दाल, परिशोधित तेल और दवाएं बांटी । क्बल के प्रधान गौतम चौधरी ने इस शुभ मौके पर कहा कि सेवीयर्स फाउंडेशन द्वारा चलाएं जा रहे इस नेक कार्यों की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। यहां करीब 400 असहाय और जरुरतमंद लोगों की निस्वार्थ सेवा की जाती है। आज रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस की टीम की अौर से कुछ जरुरत का सामान दिया जा रहा है। और आगे भी हम सभी इन नेक कार्यों में सहयोग देगें। उन्होंने कहा कि अगर देखा जाए तो सही मायने इससे बढ़िया भलाई का काम और कोई हो नहीं सकता है। वही सेवीयर्स फाउंडेशन की और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस की टीम का धन्यवाद किया गया। रोटेरियनस में पवन गुप्ता, सतीश गुप्ता, योगेश अग्रवाल, भाव्य तायल, संदीप मित्तल, ऐनीस ,अलका चौधरी, मंजू चौधरी, वीणा गुप्ता, मोहिनी अग्रवाल और सोनाली चौधरी सहित क्लब की और से कई लोगों ने इस कार्य में भाग लिया ।