सभी क्षेत्रों में टीम भावना को कार्य तकनीक का हिस्सा बनाया जाए तो सफलता निश्चित है।जे पी मल्होत्रा
CITYMIRRORS-NEWS-एकजुट होकर सभी और अधिक उपलब्धियां अर्जित कर सकते हैं। टीम भावना वास्तव में लक्ष्यपूर्ति की ओर पहला प्रभावी कदम है और यदि संस्थान सहित सभी क्षेत्रों में टीम भावना को कार्य तकनीक का हिस्सा बनाया जाए तो सफलता निश्चित है। हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने यहां एचीविंग टारगेट थ्रू टीम वर्क (टीम वक द्वारा लक्ष्यों की पूर्ति) विषय पर आयोजित अद्र्धदिवसीय वर्कशॉप में यह विचार व्यक्त करते कहा कि संस्थान में जितनी आवश्यकता टूल्स की है उससे अधिक आवश्यकता टीम वर्क· की है जो हमें निश्चित सफलता की ओर लेकर आगे बढ़ती है। मल्होत्रा ने कहा कि आवश्य·ता इस बात की है कि हम अपने समूह के लोगों को अपने साथ लेकर आगे बढ़ें ताकि संस्थान की उत्पादकता और निरंतर विस्तार की संभावनाओं को बढ़ाया जा सके। आपने कहा कि यह वास्तव में कवरिंगअप, मेकिंग अप और लीविंगअप का सिद्धांत है, जो न केवल हमारे उपभोक्ताओं को संतुष्ट रखता है बल्कि हमें विस्तार की ओर आगे बढ़ाता है् वर्कर्शाप में के के मुत्थु सहित प्रसिद्ध मैनेजमेंट विशेषज्ञों ने अपने अनुभवों की जानकारी दी। कुण्डू ने वर्कशॉप में छोटे और बड़े विवादों पर टीम बिल्डिंग और लक्ष्य की प्राप्ति पर व्याख्यान दिया। आपने टीम, लीडरशिप, लक्ष्य और एडजस्टमैंट, डेवलपमैंट के संबंध में प्रकरिया और उपयोगिता की जानकारी देते ट्रांसफोरमेशन, टीम कल्चर और मूल्यों को प्रतिभागियों के समक्ष विस्तारपूर्वक रखा।
मल्होत्रा ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी का लाभ उठाएं और अपने संदेह तथा स्पष्टीकरण को सामने रखें ताकि उनका समाधान हो सके। मल्होत्रा ने कहा कि हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल का उद्देश्य उत्पादकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ इससे जुड़े सभी पहलुओं के प्रति जागरू·ता लाना है। मल्होत्रा ने बताया कि इस वर्कशाप का उद्देश्य जहां टीम वर्क की उपयोगिता को बढ़ावा देना है वहीं संस्थान के प्रति ईमानदारी व समर्पण को भी प्रोत्साहन देना है। आपने कहा कि वास्तव में हम उत्पादकता के रूप में राष्ट्रहित में अपना योगदान देते हैं और भविष्य में यह योगदान बढ़े काउंसिल इस संबंध में प्रयासरत है। धन्यवाद प्रस्ताव ए एन शर्मा ने प्रस्तुत किया जबकि रिंकू रबड़ के सुनील गुप्ता ने अच्छे कार्य और उत्पादकता मुहिम में प्रोडक्टीविटी काउंसिल की भागीदारी की सराहना की। वर्क·शाप में कार्तिक इलैक्ट्रोनिक, भारतीय बाल्वस प्रा0 लि0, जेसीबी लिमिटेड, टेकमसेह, इम्पीरियल आटो, साई सिक्योरिटी, विंग आटोमोबाईल, जीनियस अप्रैरल्स, सेज मैटल, कुबेर एंटरप्राईजेज, रिंकू रबड़ सहित विभिन्न संस्थानों के २४ से अधि· एग्जीक्यूटिव स्तर के प्रतिभागी शामिल हुए जिन्हें वर्कशाप में भागीदारी के लिये सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गये।