उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर दिल्ली में जेल भरो आंदोलन में शामिल होंगे।सतेंद्र भड़ाना
CITYMIRRORS-NEWS-जिला बार एसोसिएशन ने विधि आयोग की ओर से प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल 2017 का विरोध किया है। वकीलों ने अदालत के गेट पर इस बिल के विरोध में प्रदर्शन करते हुए बिल की प्रतियां जलाईं। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संजीव चौधरी, महामंत्री सतबीर शर्मा, सतेंद्र भड़ाना ने बिल को वापस लेने की मांग की।
उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर दिल्ली में जेल भरो आंदोलन में शामिल होंगे। वकीलों ने कहा कि इस अधिनियम में बेतुकी शर्तें लागू की जा रही हैं। वकीलों ने विधि आयोग के चेयरमैन के इस्तीफा की भी मांग की। इस दौरान पूर्व प्रधान जेपी अधाना, एमएस नागर, हंसराज, दिनेश चंदीला, जेपी भाटी, राधेश्याम पाराशर, एमएस राकेश, एडिशनल सेक्रेटरी राहुल शर्मा, महेन्द्र चौधरी, सतीश चौहान, संजय दीक्षित, राम शरण रौतेला, पवन कौशिक, विक्रम ¨सह, सचिन पाराशर सहित अन्य वकील मौजूद थे।