माता पिता का आशीर्वाद हमें मिलता रहे तो हम कभी अपने जीवन में असफल नहीं हो सकते। इसलिए माता पिता की सेवा करे ।एचके बत्रा
CITYMIRRORS-NEWS- भगवान श्रीराम ने अपने माता पिता के आदेश का पालन किया तभी उन्होंने 14 वर्ष का वनवास बहुत ही सरल तरीके से पूरा किया। माता पिता का आशीर्वाद हमें मिलता रहे तो हम कभी अपने जीवन में असफल नहीं हो सकते। इसलिए माता पिता की सेवा करे । यह बात एफसीसीआई के प्रधान और समाजसेवी एचके बत्रा ने सेक्टर-15 कम्युनिटी सेंटर में चल रही श्रद्धा रामलीला कमिटी की ओर से आयोजित रामलीला में लोगों को संबोधित करते हुए कहे। वहीं रामलीला में मंचन करने कलाकारों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम के पदचिन्हो पर चलने वाला इंसान सदैव उन्नति की डगर पर पहुंचता है । इस दौरान मंच पर अशोक वाटिका के सीन का मंचन किया गया। रामलीला मंचन के दौरान जैसे ही सीता से मिलने वीर हनुमान अशोक वाटिका में पहुंचे, तो उन्हें वाटिका में अच्छे-अच्छे ताजा फल पेड़ों से लटके दिखाई दिए। इन्हें देखकर हनुमान से रहा नहीं गया और वे अशोक वाटिका में फल खाना शुरूकर दिया। हनुमान ने फल खाने के लिए वाटिका में लगे पेड़ों को भी उजाड़ दिया। इस दौरान रावण की सेना और हनुमान के बीच जमकर लड़ाई हुआ। इस अवसर पर रितेश कुमार, अनिल चावला, योंगिदा वस्ष्ठि व श्रवण कुमार ने रावण का रोल निभाया। रामलील के दौरान कई बार लोगों ने खूब तालियां भी बजाई।