फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज़ एसओसिएशन के प्रधान एम एल शर्मा और पूर्व प्रधान पप्पूजीत सिंह सरना को इतने अच्छे कार्यक्रम के लिये बधाई । विपुल गोयल
CITYMIRR0RS-NEWS- हरियाणा स्मॉल इंडस्ट्रीज इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआइआइडीसी) ने फरीदाबाद के आईएमटी में 33 बड़ी कंपनियों की स्थापना के लिए प्लॉट आवंटन करने को अंतिम रूप दे दिया है। इससे राज्य में 2 हजार करोड़ रुपये का निवेश और 16 हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार के सीधे अवसर मिल सकेंगे। आईएमटी में अमूल कंपनी, टेरा टूर, स्टड्स हेलमेट सहित के नामी गरामी कंपनिया यहाँ आ रही हैं। बीजेेपी का एक ही नारा है । सबका साथ सबका विकास। और इस तर्ज पर हरियाणा में मनोहर लाल और देश में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार काम कर रही है।
गोयल यहां सोमवार की शाम को सेक्टर-20 हाइवे स्थित एक होटल में फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज़ 7एसओसिएशन के फोर्थ एनुअल जर्नल मीटिंग के अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय शुरू होने के बाद हरियाणा के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों में भी बेरोजगारी की समस्या खत्म हो जाएगी। इस विश्वविद्यालय ने निर्माण से पहले ही 20 कंपनियों के साथ एमओयू साइन करके कोर्स शुरू किए हैं। जिनके तहत युवा कंपनियों में ही प्रशिक्षण लेकर अपने भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यातिथि उद्योग मंत्री विपुल गोयल का पहुँचने पर फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज़ एसओसिएशन के प्रधान एम एल शर्मा और पूर्व प्रधान पप्पूजीत सिंह सरना ने जोरदार स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के द्वारा हुई।इस मौके पर गेस्ट ऑफ ओनर एडिशनएल चीफ सेक्रेट्री हरियाणा देविंद्रर सिंह और पृथला विधायक टेकचंद शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर सभी उद्योगपतियों ने विपुल गोयल जी को हस्ताक्षर की हुई बहुत बड़ी पेंटिंग भेंट की । कार्यक्रम में प्रधान एम एल शर्मा और पूर्व प्रधान पप्पूजीत सिंह सरना ने विपुल गोयल जी को प्लांट देकर स्वागत किया। इस मौके पर जनरल सेक्रेट्री सुभाष चंद्र , सीनियर वाइस प्रेसिडेंट वीर भान शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट पीके कपूर , ट्रेजरार राजेश महेंद्रु सहित उद्योग जगत के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।