CITYMIRRORS-NEWS-हरियाणा बोर्ड: 10वीं के रिजल्ट में गॉव चन्दावली की दो छात्रा मोनिका और नेहा ने पूरे गांव का नाम रोशन किया है। इसकी जानकारी जब ब्लाक समीति मैबर राजकुमार सैनी गोगा को पता चली तो उन्होंने इन छात्राओं के घर जाकर इनका हौंसला बढ़ाते हुए दोनों छात्राओं को 11000 रूपये देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने दोनों छात्राओं का फूला मालाओं से स्वागत किया । इस अवसर पर उन्होंने दोनों छात्राओं के माता पिता को विशेष रुप से बधाई दी । और कहा कि सही मायने में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के नारे को आप लोगों ने सफल बनाया है। मै उम्मीद करता हूं कि इन बेटियों की सफलता को देखकर और बेटियां भी इनकी तरह ही गांव का समाज का और हरियाणा का नाम रोशन करेंगी । आज बेटों से आगे बेटियां निकल रही है। यह बेटियां घर भी संभालती माता पिता की सेवा भी करती है। और फिर इन सबके बाद पढ़ाई का समय भी निकाल लेती है। इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। इस अवसर पर गांव के कई गणमानय लोग उपस्थित थे।