फरीदाबाद में आप कार्यकर्ताओं ने पैट्रोल व डीजल की बढ़ रही कीमतों के खिलाफ किया प्रदर्शन
CITYMIRRORS-NEWS-पैट्रोल व डीजल की बढ़ रही कीमतों को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने एनआईटी विधानसभा में प्रभारी राजूद्दीन, संगठन मंत्री रघुवर दयाल एवं अखिल भड़ाना के नेतृत्व में प्याली चौक पर बीजेपी का पुतला फूका और धरना-प्रदर्शन किया। ‘आप’ नेताओं ने सरकार से इन बढ़ी हुई कीमतों को वापिस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हो रही हैं, बावजूद इसके केन्द्र सरकार जनता पर आर्थिक बोझ लादे जा रही है और पैट्रोल व डीजल के रेटों में बेतहाशा वृद्धि कर लोगों की जेब खाली की जा रही है। राजूद्दीन एवं अखिल भडाना ने कहा कि भाजपा सरकार झूठ का पुलिंदा है और जनता को केवल जुमलेबाजी में फंसाकर रखती है, अगर भाजपा के दावों और वादों में सच्चाई है तो वो आए और ‘आम आदमी पार्टी’ के सवालों का जवाब दे। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार आज जनता के सामने सच्चाई लाए कि अगर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हुई हैं, तो फिर पैट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाने का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा कि पैट्रोल व डीजल के बढ़े हुए दामों से समाज का हर वर्ग प्रभावित होता है और सभी पर इसका बोझ पड़ता है। कांग्रेस शासन में पैट्रोल व डीजल के बढ़े हुए दामों पर हल्ला मचाने वाले भाजपा नेता अब चुप क्यों हैं, क्यों देश की भोली-भाली जनता को कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी तो कभी पैट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाकर लूटा जा रहा है। धरना एवं प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बलवंत सिंह, महिला सेल की गीता शर्मा, विशाल नागर, दीपक शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।