पूरे देश का लाडला बने गौरव सोलंकी को कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल लाने पर हार्दिक बधाई। प्रदीप राणा।
CITYMIRRORS-NEWS-आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार के दिन फरीदाबाद के राजीव कॉलोनी वार्ड नंबर एक के मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 52किग्रा वर्ग में जीत हासिल कर भारत को 20वां गोल्ड दिला दिया है। जिसके बाद उनके घर में बधाई देने वालों का सिलसिला शुरु हो गया। समाजसेवी प्रदीप राणा ने गौरव सोलंकी की इस ऐतिहासिक जीत के बाद उनके घर जाकर माता पिता को बधाई देते हुए गुलदस्ता भेंट किया। और मुंह मीठा कर बधाई दी। इस मौके पर प्रदीप राणा ने कहा कि माता पिता ने इतने कठिनाई से बच्चों को पढाया लिखाया और इस लायक बनाया । आज गौरव ने माता पिता शहर और देश का नाम रोशन किया है। इससे बड़ी खुशी और क्या होगी। आज पूरा देश उनके बेहतर करियर की कामना कर रहा है। और भविष्य में और आगे बढ़े ऐसी कामना करते हुए बधाई दे रहा है। मुझे खुशी है गौरव सोलंकी एनआइटी विधानसभा का लाडला है। इस मौके पर मदन लाल जांगड़ा कुमार देवेंद्र गुरुवर लज्जा राम और शहीद खान ने घर पर पहुंचकर उनके माता पिता को बधाई दी। वहीं इस मौके पर जहां घर में जश्न का माहौल है। वही मां बात करते करते खुशी के मारे भावुक हो रही है। आस पड़ोस और दूर दूर से लोग बधाई देने पहुंचे रहे है। 52किग्रा वर्ग में गौरव सोलंकी ने नॉर्दर्न आयरलैंड के ब्रेंडन इर्विन को मात देकर जीत हासिल की। इसके साथ साथ शूटर संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में आज स्वर्ण पदक जीता और मेरी कॉम ने भी एक गोल्ड मेडल देश के नाम किया।।