डी0 ए0 वी0 शताब्दी महाविद्यालय के बी0 बी0 ए0 संकाय में स्टेट एण्ड एन.सी.आर. स्तरीय प्रतियोगिता ‘माइण्ड स्पार्क’ – कम्पयूटर स्किल कम्पीटीशन का आयोजन
CITYMIRRORS-NEWS-डी0 ए0 वी0 शताब्दी महाविद्यालय के बी0 बी0 ए0 संकाय में स्टेट एण्ड एन.सी.आर. स्तरीय प्रतियोगिता ‘माइंड स्पार्क’ – कम्पयूटर स्किल कम्पीटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें आज दिनांक 19.03.2018 को डी0 ए0 वी0 शताब्दी महाविद्यालय के बी0 बी0 ए0 संकाय में स्टेट एण्ड एन.सी.आर. स्तरीय प्रतियोगिता ‘‘माइण्ड स्पार्क – कम्पयूटर स्किल कम्पीटीशन’’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दिल्ली,गुरूग्राम, नोएडा,फरीदाबाद,बल्लभगढ़, पलवल, होडल, सोहना के 12 कॉलेजों के लगभग 40 विधायार्थीओ ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता बी0 बी0 ए0 व बी. कॉम संकाय के विद्यार्थीओ के लिए आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में कुल तीन राउण्ड, ‘‘कम्पयूटर व मैनेजमेंट लिखित परीक्षा’’, ‘‘पैम्फलैट मेंकिंग’’ व ‘‘रैपिड फायर’’ राउण्ड रखे गये।पहली प्रतियोगिता में चयनित टॉप 30 विद्यार्थियों ने दूसरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। दूसरी प्रतियोगिता में चयनित टॉप 10 विद्यार्थियों ने तीसरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में यू. के. वर्मा (सी.ई.ओ. सीट्ज टेक्नोलोजीज़ प्रा. लि.) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री कपिल विरमानी,(जनरल मैनेजर,सीट्ज टेक्नोलोजीज़ प्रा.लि.) सम्माननीय अतिथि के रूप में मौजूद रहें। कार्यक्रम की सह प्रायोजक ‘‘नेशनल सर्वर-ए स्टेप टू इंडिया (एन.जी.ओ.) संस्था से श्री ऋषि मलिक व श्री जोगिन्दर जी शामिल हुए। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वीरेन्द्र भसीन, (डीन, बी.बी.ए ), श्रीमती अंजलि मंचदा (विभागाध्यक्षा, बी.सी.ए), व श्रीमती सुरभि शामिल रहे। हर प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य विद्यार्थियों में कम्पयूटर कोशल के प्रति रूझान पैदा करना था। पैम्फलेट प्रतियोगिता में रोहित गुग्लानी डी0 ए0 वी0 शताब्दी महाविद्यालय से प्रथम, युदित छाबड़ा लिंगयास विद्यापीठ से द्वितीय व शबाना अग्रवाल कॉलेज से तृतीय स्थान पर रहे।
रैपिड फायर राउण्ड में डी0 ए0 वी0 शताब्दी महाविद्यालय से प्रथम, युदित छाबड़ा लिंगयास विद्यापीठ से द्वितीय व पूजा सिंह अग्रवाल कॉलेज से तृतीय स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम में संपूर्ण विजेता डी. ए. वी. शताब्दी महाविद्यालय से रोहित गुग्लानी प्रथम, सरस्वती महाविद्यालय से अंजलि दीक्षित द्वितीय व अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ से पूजा सिंह तृतीय स्थान पर रहीं तथा इन सभी को ट्रॉफी व नकद राशि के रूप में 500रू. दिए गये। मुख्य अतिथि ने डी0 ए0 वी0 शताब्दी महाविद्यालय के नैतिक मूल्यों, अनुशासन की प्रसंसा की तथा उच्च षिक्ष स्तर के लिए ेनबबमेे उंदजतंे भी बताये। प्राचार्य महोदय डा. सतीश आहूजा जी ने विद्यार्थियों एवं प्रध्यापकों के इस प्रयास को सराहा। इस मौके पर डा. सुनीति आहूजा,बी.बी.ए. कोऑर्डिनेेटर मुकेश बंसल, सभी ध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की आयोजक समिति में श्रीमती रष्मि रतूडी व श्रीमती स्नेहलता बेरीवाल, श्रीमती मीनाक्षी कौशिक , श्रीमती शिवानी हंस व लेखराज वशिष्ट थे।