एलीमेंट्स कलमायका-2018’ में गीत-संगीत, भांगड़ा और नृत्य-नाटिका की धूम।
CITYMIRRORS-NEWS-वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के वार्षिक सांस्कृतिक एवं तकनीकी उत्सव ‘एलीमेंट्स कलमायका-2018’ का दूसरा दिन गीत-संगीत, भांगड़ा व नृत्य-नाटिका के नाम रहा। विवेकानंद मंच द्वारा नाटक ‘कलाम को सलाम’ और विविधा क्लब द्वारा जहांगीर और नूरजहाँ की प्रेम कथा पर आधारित नाटक का मंचन हुआ। इस दौरान एकल गीत, पाश्चात्य संगीत, गायन, योगा, फन गेम, विट्स विला, बिग बॉस, शू पेंटिंग, एकल अभिनय और रोबो वॉर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।दूसरे दिन की शुरूआत जूम्बा डांस से हुई, जिसमें विद्यार्थियों से लेकर फैकल्टी सदस्यों ने भी जमकर लुत्फ उठाया। अनन्य क्लब का विट्स विला और अल्फाज का आयोजन किया गया, जिसमें विट्स विला में आशिमा आनंद विजेता और अदिति उतरेजा उपविजेता चुने गये। तरन्नुम क्लब द्वारा एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों द्वारा गायकी के साथ-साथ वाद्य यंत्रों पर भी प्रस्तुति दी गई। इस प्रतियोगिता में वाईएमसीए विश्वविद्यालय के निखिल प्रथम रहे। इसी प्रकार, पाश्चात्य संगीत विधा में वाईएमसीए विश्वविद्यालय के रोहन ने पहला पुरस्कार जीता। लोक गायकी प्रतियोगिता में आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, दिल्ली के व्याख्या, बैनेट कॉलेज दिल्ली के अनुपम और वाईएमसीए विश्वविद्यालय के श्रेय को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। विविधा क्लब द्वारा आयोजित एकल अभिनय प्रतियोगिता में वाईएमसीए विश्वविद्यालय के मोहित तथा पारस क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे।