अचीवर्स स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर आयोजित ओपन नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में सोमवार को कई रोमांचक मुकाबले में हुए
CITYMIRRORS-NEWS-अचीवर्स स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर आयोजित ओपन नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में सोमवार को कई रोमांचक मुकाबले में हुए। इन मुकाबलों में फरीदाबाद के युगल में मनराज व आदित्य और युगल में अनमोल व कंगना फाइनल में जगह बनाई। इस प्रतियोगिता के एकल मुकाबलों रिद्धिमा ने कृतिका मित्तल को 21-18, 21-17 के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।केएल महता बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट में आयोजित प्रतियोगिता के अन्य मुकाबलों में लड़कों के अंडर-15 के एकल वर्ग में देव ने आर्यन को 15-11, 15-14 के अंतर से मात दी। वहीं दूसरे मुकाबले में कनिष्क ने वेदांशु ने 15-7, 15-9 से जीत दर्ज की। वहीं लड़कियों के अंडर-13 वर्ग में उन्नति ने जिया रावत को 18-16 से और चितवन ने हर्षित कौर को 15-13, 15-9 से हराया। अंडर-15 के युगल मुकाबलों में ओमकरन शर्मा, रेयान की जोड़ी ने तुषार और यश कौशिक को 15-8, 15-9 से हराया। आदी व तरुण पार्थ की जोड़ी ने पार्थ गौरी व वेदश कुशवाहा की जोड़ी को 15-11, 15-12 से मात दी। नीरज गर्ग व वेंदात ने जतिन नैन व ¨प्रस को 15-8, 15-10 से हराया। लड़कियों के अंडर-11 वर्ग में बीआर मुधमिता ने खुशबू को 15-11, 15-10 के अंतर से मात दी। अंडर-11 के युगल मुकाबले में मनराज व आदित्य की जोड़ी ने अनूप व साहिल को 21-8, 21-9 से हराया। वहीं खुशी व पीहू नेगी की जोड़ी ने खुशमिता लोहिया व राधिका की जोड़ी को 21-11, 21-15 के अंतर से पीछे छोड़ते मैच जीता। अनमोल व कंगना ने खुशी अंतिल और खुशी कौशिक को 21-17, 21-15 से, कृतिका व शिक्षिका की जोड़ी ने अपूर्वा व मुस्कान को 21-17, 21-11 से हराया। जिया व सोनिया की जोड़ी ने आद्या पलक को 21-17, 21-15 से हराया।अचीवर्स स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद महता व महासचिव संजय सपरा ने बताया कि मंगलवार को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उपमहापौर मनमोहन गर्ग होंगे।