सदन की मीटिंग में अधिकारियों पर खूब गरजे पार्षद। लगाया काम न करने का आरोप।
CITYMIRRORS-NEWS-(जयवीर चौधरी) नगर निगम सदन की बैठक शुक्रवार को हंगामें के साथ शुरु हुई। अतिरिक्त आयुक्त का कार्यभार संभाल रहे पार्थ गुप्ता जब बैठक का संचालन करने पहुंचे तो कई पार्षदों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। शुक्रवार को हुई सदन की मीटिंग में कुल 102 मद रखे गए। मीटिंग की शुरुआत होतेे ही कई पार्षदों ने वार्ड में विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों के ऊपर जमकर भड़ास निकाली। बैठक में मेयर सुमन बाला ने कई बार तीखे तेवर दिखाए। मेयर ने सदन की मीटिंग में कई बार पार्षदों को धैय और सयम से बात करने की भी नसीहत दी। मीटिंग की शुरुआत में ही अधिकतर पार्षदों ने शहर की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अधिकारियों से सफाई करने वाले कर्मचारियों की लिस्ट मांगी । और किस वार्ड में कितने सफाई कर्मचारी लगे हुए है इसका ब्यौरा मांगा। इस पर मेयर ने इससे संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा । लेकिन पार्षद संतुष्ट नहीं हुए । और सफाई कर्मचारियों पर बायोमेट्रिक सिस्टम लागु करने का सुझाव दिया। जिस पर सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी ने कहा कि हम पहले भी यह सिस्टम लागू कर चुके है लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल के बाद शहर में व्यवस्था चरमराने के बाद इस फैसलों को वापस लेना पड़ा था। इस पर तुरंत पार्षद जयवीर खटाना ने कहा कि यह तो सरासर ब्लैकमेल करने जैसा हो रहा है। शहर गंदगी के ढेर में जी रहा है। इस पर पार्थ गुप्ता ने जल्द इसका समाधान निकालने का भरोसा दिया। बैठक में सत्तापक्ष के पार्षदों ने उनके वार्ड की अनदेखी करने का आरोप लगाया तो वहीं अन्य पार्षदों ने फरीदाबाद के नेताओं पर फाईलें गायब करने का आरोप लगाया । वहीं सीएम कोटे में पेसा न होने के बाबजूद भी विकास कार्यो की फाइलें बनाने पर अपत्ति जताई। इस दौरान कई पार्षद गरजते रहे । वहीं अधिकारी हंसी मजाक के मूड में दिखाई दिए। पहली बार बैठक में भाग ले रहे पार्थ गुप्ता भी कई बार बस हा मै हा ही मिलाते रहे और पार्षदों को शांत रहने की नसीहत देते रहे। इस तरह शुक्रवार को शाम तक बैठक चलती रही। वार्ड नम्बर 13 की सत्तापक्ष की पार्षद सुमन भारती ने अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके वार्ड की अनदेखी की जा रही है, उनके वार्ड में सफाई की समस्या है जिसका मुद्दा पिछले 4 सदनों से उठा रही हैं उसके बाद भी समस्या का हल नही हुआ है। पार्षद अजय बैंसला ने सरकार सबका साथ सब का विकास लेकर जो काम कर रही है। उसमें और गति बढ़ाने पर जोर दिया। वहीं पार्षद जयवीर खटाना ने अपने वार्ड में पार्क का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया गया। लेकिन मंजूरी के लिए प्रस्ताव बैठक में भेज दिया। जयवीर ने कहा कि यह सब हुआ । लेकिन उन्हें बुलाना उचित नहीं समझा। युवा पार्षदापार्षद सोमलता ने अधिकारियों पर अपनी नाराजगी दिखाते हुए कहा कि जब जनता के चुने प्रतिनिधियों की ही सुनवाई नहीं होती तो आम जनता को ये अधिकारी क्या समझते होंगे। उन्होंने कहा कि वह पढ़ लिखकर नगर निगम में इसलिए आई ताकि अपने क्षेत्र में विकास कर सके । लोगों की समस्याओं को दूर कर सके। बैठक में चेयरमैन व पार्षद धनेश अदलक्खा ,सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी ,डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ,पार्षद अजय बैंसला, कपिल डागर ,सरदार जसवंत सिंह, मनोज नासवा ,कविता चौधरी पार्षद पार्षद मुनेश भड़ाना सहित कई पार्षदों ने अपनी आवाज सदन में उठाई।