अगले तीन महीने में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी 284 पार्कों के ब्यूटीफिकेशन काम पूरा कर लिया जाएगा।अमन गोयल

CITYMIRRORS-NEWS-क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की तरफ सोमवार को सेक्टर 7 डी स्थित पटेल पार्क में पौधारोपण व सौंदर्यकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान पार्क में पौधे लगाने के साथ ही प्रोजेक्ट पंछी के तहत पक्षियों के लिए हैंगिंग पॉट में पानी भी रखा गया। मौके पर उद्योगमंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल के साथ डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग मुख्य रुप से मौजूद थे।मौके पर अमन गोयल ने बताया कि सेक्टर 7 डी के इस पार्क में ब्यूटीफिकेशन काम जल्द ही पूरा किया जाएगा। पार्क में नई घास लगाने के साथ पौधे लगाने व अन्य मरम्मत काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगले तीन महीने में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी 284 पार्कों के ब्यूटीफिकेशन काम पूरा कर लिया जाएगा। नगर निगम द्वारा जहां पार्कों में लाइटें लगाने, बैंच लगाने, पेंटिंग व अन्य मरम्मत का काम किया जा रहा है। वहीं क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन द्वारा पार्कों में अन्य ब्यूटीफिकेशन के काम किए जा रहे हैं। पार्कों के आस – पास रहने वाले लोगों की एक कमेटी बनाई जा रही हैं। इस दौरान अमन गोयल ने सेक्टर 7 डी के शास्त्री पार्क में ओपन जिम का भी उद्घाटन किया। मौके पर डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने कहा कि नगर निगम व संबंधित फाउंडेशन द्वारा पार्कों को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है, लेकिन पार्कों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए आम लोगों के सहयोग की जरूरत है। लोग पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझें और पार्कों की सुंदरता मेंटेन रखने में निगम व क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन का सहयोग करें। साथ ही पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट पंछी को सफल बनाने में भी अपना पूरा सहयोग दें। मौके पर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के फाउंडर संजय बत्रा, पार्षद कुलबीर तेवतिया, आरएस मावी, प्रकाशवीर नागर, पवन, सुभाष गुप्ता, बीके अग्रवाल, एसके दीक्षित आदि लोग मौजूद थे।