सरूरपुर इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में रात में घर में घुसने से नाराज मां-बेटे ने एक युवक को क्रिकेट बैट व लात-घूसों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।
CITYMIRRORS-NEWS-सरूरपुर इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में रात में घर में घुसने से नाराज मां-बेटे ने एक युवक को क्रिकेट बैट व लात-घूसों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। मृतक ललित (27 वर्ष) मूलरूप से गांव हरिहर थाना कमतोल, दरभंगा बिहार का रहने वाला था। यहां सरूरपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र गली नंबर पांच में स्थित बंसल मेटल फैक्ट्री में पिछले 20 दिनों से कारीगर के तौर पर कार्य कर रहा था। उसके मां-बाप इस दुनिया में नही हैं। एक बहन अपने पति के साथ बिहार में रहती है। उन्होंने फरीदाबाद आने में असमर्थता जताई। ऐसे में पुलिस ने पोस्टमॉर्टम उसके जीजा के गांव के रहने वाले एक युवक के बयान पर कराया है। पुलिस ने मृतक के फैक्ट्री सुपरवाइजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सुपरवाइजर दीपू ने पुलिस को बताया कि रात में वह और अनिल फैक्ट्री में सोए हुए थे। गली नंबर सात में रहने वाला संतोष तिवारी और उसकी मां संगीता ने देर रात फैक्ट्री का दरवाजा खटखटाया। दीपू ने दरवाजा खोला तो दोनों ने ललित को पकड़ा हुआ था। संतोष तिवारी के हाथ में क्रिकेट बैट था। उसने बताया कि ललित चोरी की नीयत से उनके घर में घुस गया था, इसलिए उन्होंने इसकी पिटाई की है। इस पर दीपू ने यह कहकर दरवाजा बंद कर लिया कि इसकी शिकायत पुलिस को दो। तड़के ललित फैक्ट्री के पास मृत अवस्था में मिला। तब दीपू ने पुलिस को शिकायत दी। मुजेसर थाना प्रभारी दिनेश कुमार और संजय कॉलोनी चौकी प्रभारी सत्यदेव मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। साथ ही दीपू से शिकायत लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दीपू ने कहा है कि रात में ललित ने शराब पी थी। इसके बाद उसे पता नहीं कि वह कहां गया था।आरोपी मां-बेटे अभी फरार हैं, उनकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक की बहन और बहनोई को सूचना दे दी है। उन्होंने तीन दिन में आने की बात कही है।