भारी पुलिस फोर्स के साए में निगम के तोडफोड दस्ते ने लगभग साढे 11 एकड जमीन को मुक्त कराया
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद नगर निगम के इतिहास में अभी तक की सबसे बडी तोडफोड की कार्रवाई को अंजाम देते हुए आज निगम के तोडफोड दस्ते ने लगभग साढे 11 एकड जमीन को मुक्त कराया। गांव मेवला महाराजपुर के समीप स्थित इस जमीन की मार्केट में कीमत करोडों खरबों रुपए आंकी जा रही है। तोडफोड की इस कार्रवाई के लिए नगर निगम ओल्ड फरीदाबाद जोन के संयुक्त आयुक्त आशुतोष का नेतृत्व तय किया गया जिसमें निगम के अन्य दोनों जोनों के संयुक्त आयुक्तों सहित लगभग ढाई सौ पुलिस के जवानों के साथ-साथ एक दर्जन जेसीबी मशीन तथा सैकडों कर्मचारी शामिल थे।उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त मोहम्मद साईन ने अपना कार्यभार संभालते ही जहां रिकवरी पर जोर दे रहे है। वहीं इस बात पर भी अधिकारियों की डयूटी तय की कि कोर्ट केस के मामलों में ढिलाई न बरती जाए और अधिकारी कोर्ट में मामलों को समय रहते पैरबी करें, इसी का नतीजा था कि इस साढे 11 एकड जमीन पर पिछले काफी समय से कोर्ट केस चल रहा था, लेकिन निगमायुक्त के नए आदेशों के बाद अधिकारी सक्रिय हुए और दस दिन पहले कोर्ट ने इसका फैसला निगम के हक में दे दिया। जिसके बाद आज निगमायुक्त मोहम्मद साईन के निर्देश पर आशुतोष राजन के नेतृत्व में इस वेशकीमती जमीन को खाली करा लिया गया। आशुतोप राजन के अनुसार यहां पर लगभग ढेड सौ मकान बने हुए थे, जिनको पहले ही सूचित कर दिया गया था, यही कारण है कि आज किसी ने भी इस कार्रवाई को विरोध नहीं किया। आशुतोष राजन के अनुसार अब निगम के अधिकारियों को इस जमीन की तार फैंसिंग के आदेश जारी कर दिए गए हैं। निगम के संयुक्त आयुक्त का कहना है कि निगमायुक्त मोहम्मद साईन की नीति साफ है कि किसी भी सूरत में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण तथा अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उसी कडी में यह कार्रवाई की गई है तथा आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद रहा । वहीं फारयब्रिगेड की कई गाड़ियां 10 जेसीबी मशीन तोडफोड़ करने पहुंची।