आज के समय में पढ़ाई और खेल दोनों का काफी महत्व है।देव सिंह गुंसाई
CITYMIRRORS-NEWS- बी.एन.पब्लिक स्कूल सैनिक कालोनी के प्रांगण में बी.एन.क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ गढ़वाल सभा के अध्यक्ष देव सिंह गुंसाई द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों के सम्बोधित करते हुए देव सिंह गुंसाई ने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर है और स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रत्येक बच्चे को हर कार्य में दक्ष बनाना स्कूल प्रबंधकों का पहला ध्येय और लक्ष्य होना चाहिए जिसके लिए बी.एन.शिक्षण संस्थान पूरी तरह से कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि गढवाल सभा निर्मित हर स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ खेलों का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। आज के समय में पढ़ाई और खेल दोनों का काफी महत्व है। इस अवसर पर महेन्द्र बिष्ट, राजू रावत, सुरेन्द्र रावत, सी एम कोटियाल, एन एस असवाल, कपिल नेगी, गणेश नेगी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।इस अवसर पर बी.एन.पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गजेन्द्र चौधरी ने उपस्थितजनो का आभार जताया और कहाकि स्कूल में समय समय पर इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिससे शिक्षा के साथ साथ बच्चा हर कार्य में पूरी तरह से सफल बन सके। उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रतियागिता में विभिन्न स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया है। इस अवसर पर क्रिकेट कोच अनिल भट्ट ने बच्चो को खेल के विषय में दिशा निर्देश देते हुए खेलों में भाग लेने के लिए प्रौत्साहित किया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी स्कूल के बच्चो ने 27 अक्तूबर को रिलायंस फाउडेंशन द्वारा जसोला स्पोर्टस काम्पलैक्स दिल्ली में फुटबाल मैच का आयोजन किया गया जिसमें हिस्सा लिया। यह मैच बी एन पब्लिक स्कूल व मानव रचना स्कूल के विद्यार्थियों के बीच खेला गया जिसमें बी एन पब्लिक स्कूल ने मानव रचना स्कूल के विद्यार्थियों को 7-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की।