186.35 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं से चमकेगा औद्योगिक औद्योगिक सेक्टर
CITYMIRRORS-NEWS-औद्योगिक सेक्टर-24, 25 और 59 में सड़क, सीवर, पानी और ड्रेनेज की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआइआइडीसी) ने 186.35 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का खाका तैयार किया है। एचएसआइआइडीसी के निर्देश पर गुरुग्राम की निजी कंपनी केवाई कंसलटेंट द्वारा तैयार इन 186.35 करोड़ से चमकेंगे औद्योगिक सेक्टर186.35 करोड़ से चमकेंगे । मंगलवार शाम फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के हॉल में औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के समक्ष विस्तार से बताया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे।
उन्होंने उद्यमियों की सलाह पर तैयार योजना में कुछ मामूली फेरबदल भी करने के आदेश दिए गए। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सेक्टर-24 में लगभग 98 करोड़, सेक्टर-25 मे 79 करोड़ और सेक्टर-59 में 8 करोड़ की लागत से विकास कार्यों को पंख लगेंगे। इस बजट से इन सेक्टरों में सडक़ , बिजली, पानी, सीवरेज सिस्टेम, पार्किंग, जल निकासी और वाटर रिचार्ज सिस्टम को दुरूस्त किया जाएगा, जिससे कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके। इस अवसर पर एफसीसीआई के प्रेजीडेंट एचके बत्रा ने कहा कि डद्योग मंत्री विपुल गोयल जी का पंक्ष्री प्रोजक्ट हो या फिर पौधा रोपण अभियान रहा हो। वहीं पांच और दस रुपये की थाली रही हो। ये सारे काम काबिले तारिफ है। हमे पूरा विश्वास है कि उद्योगों की समस्याओं का समाधान करके फिर से फरीदाबाद की इंडस्ट्रीज को अबाद करने का काम करेंगेे। वही इस अवसर पर उद्योगपति भीष्म पितामाह केसी लखानी ने भी कई सुक्षाव दिए । मौके पर मंत्री ने एचएसआईडीसी की तरफ से औद्योगिक सेक्टर-24, 25 व सेक्टर-59 में आधारभूत ढांचा सुधारने के लिए हो रहे और भविष्य में होने वाले विकास कार्यों का ब्यौरा दिया।
बैठक में स्क्रीन के माध्यम से ये जानकारी दी गई, किस तरह से इन सेक्टरों में सडक़ , बिजली, पानी, सीवरेज सिस्टेम, पार्किंग, जल निकासी और वाटर रिचार्ज सिस्टम को दुरूस्त परियोजनाओं पर कार्य किया जाए, इस बारे में चर्चा हुई। सरकार और औद्योगिक ईकाईयों के सांझेदारी से फरीदाबाद फिर से अपना पुराना गौरव हासिल कर पाएगा। साथ ही उन्होंने वाटर रिचार्ज सिस्टम और प्रदूषण नियंत्रण के लिए उद्योगपतियों से सभी नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
विपुल गोयल ने बिजली की समस्या खत्म करने के लिए औद्योगिक ईकाईयों से सोलर पावर प्लांट लगाने की भी अपील की। इस मौके नगर निगम के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, उद्योगपति केसी लखानी, नरेंद्र गुप्ता, नवदीप चावला, एफआइए उपप्रधान संजीव खेमका , आईएएमएसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला, उद्योगपति शम्मी कपूर, लघु अद्योग भारती के प्रधान व समाजसेवी अरुण बजाज, वीपी मल्होत्रा, एचएल भुटानी, सुनील गुलाटी, एचके बत्रा, सज्जन जैन, डीएन कथूरिया, बीआर भाटिया, अजय जुनेजा, कर्नल कपूर, एचएसआईडीसी के संपदा अधिकारी विकास चौधरी, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी डीआर भास्कर सहित अनेकों लोग मौजूद थे।