सुप्रसिद्ध उद्योग प्रबंधक केसी लखानी के नेतृत्व में उद्योग प्रबंधकों ने की सफाई।
सेक्टर-24 औद्योगिक नगरी में लखानी अरमान
CITYMIRRORS-NEWS-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सेक्टर-24 औद्योगिक नगरी में स्वच्छ अभियान को आगे बढ़ाते हुए कई उद्योगपतियों ने इंडस्ट्री के भीष्म पितामाह प्रसिद्ध उद्योगपति केसी लखानी की उगवाई में सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि खुद उद्योगपति केसी लखानी ने सड़कों पर झाड़ू लगाते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरुक किया। इस दौरान वह और कई उद्योग प्रबंधक और लखानी अरमान समुह की टीम भी काफी देर तक सफाई अभियान में जुटी रही। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत अभियान की यह तीसरी वर्षगांठ थी । हर साल की तरह इस बार भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए सेक्टर-24 इंडस्ट्रियल टाउंन कोें स्वच्छ बनाने के लिए भीष्म पितामाह प्रसिद्ध उद्योगपति केसी लखानी की उगवाई में एक बार फिर लोग एकजुट दिखाई दिए। गौरतलब है कि केसी लखानी पहले से ही फरीदाबाद को शिखर तक पहुंचाने में अपना योगदान देते आ रहे है।उन्होंने चाहे ग्रीन फरीदाबाद- क्लीन फरीदाबाद या फिर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना स्वच्छ भारत अभियान रहा हो । प्ररेणा लेते हुए शहर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए इस अभियान को सफल बनाने के लिए जुट गए। इसके अलावा केसी लखानी जी हूडा और नगर निगम की टीम को कूड़ा हत्थगाड़ी उपलब्ध कराने के साथ साथ अन्य उपकरण देने में आगे रहे । वहीं अन्य उद्योगपतियों को भी इस संबंध में जागरुक किया । स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में जुटे उद्योगपति केसी लखानी के प्रयास को सफल ही कहा जाएगा। क्यों कि सेक्टर-24 के साथ नगर निगम में आने वाले सभी क्षेत्रों में उद्योग प्रबंधक एकजुटता से स्वच्छता के प्रति तत्पर दिखाई दिए। औद्योगिक संगठन फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मंच से भी समय समय पर कई बार केसी लखानी जी ने उद्योग प्रबंधकों को ग्रीन फरीदाबाद क्लीन फरीदाबाद से जोड़ा। जिसका सुखद परिणाम यह देखने को मिला कि कई उद्योगों ने प्रत्यक्ष रुप से आगे आकर स्वच्छता अभियान अपना सक्रिया योगदान दिया। स्वयं खुद अगर केसी लखानी जी के शब्दों में कहे घर तभी सुंदर व साफ बनता है जब प्रत्येक सदस्य अपने – अपने स्तर पर योगदान दे । और यहां रहने वाले हर नागरिक का फरीदाबाद अपना घर है और घर
को साफ सुथरा रखना हमारा पहला फर्ज है।