उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया पार्क और पीएनजी पाइप लाइन के कार्य का शुभारंभ
citymirrors-news-उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद के सेक्टर 10 में पीएनजी
गैस पाइपलाइन और सेक्टर 11-बी में पार्क और सड़क निर्माण के कार्य का
शुभारंभ किया। सेक्टर 10 में गैस पाइप लाइन के कार्य का शुभांरभ करते हुए
विपुल गोयल ने कहा कि 2 महीने के भीतर हर घर को गैस कनेक्शन मिल जाएगा।
उन्होने कहा कि जल्द ही उनकी विधानसभा के हर घर तक गैस पाइपलाइन ले जाने
की उनकी कोशिश रहेगी। विपुल गोयल ने कहा कि कई सेक्टरों में गैस पाइपलाइन
बिछाने का काम पूरा हो चुका है और बाकी सेक्टरों में भी जल्द ही लोगों को
आसानी से गैस उपलब्ध करवाने की उनकी योजना है। विपुल गोयल ने सेक्टर-11
बी में पार्क और 2 सड़कों के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया। 22 लाख
की लागत से होने जा रहे इस कार्य का शुभारंभ करते हुए विपुल गोयल ने कहा
कि उनकी विधानसभा के हर पार्क में निर्माण कार्य और ओपन जिम लगाने का काम
लगातार जारी है । उन्होने कहा कि जल्द ही हर सेक्टर और कॉलोनी में पार्क
शानदार हालत में होंगे और सौंदर्यकरण का काम चलता रहेगा। उन्होने लोगों
से भी पार्कों की सुंदरता बनाए रखने की अपील की।