उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किय सिद्धि विनायक हॉस्पिटल का उद्घाटन।
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद सोहना रोड स्थित सिद्धि विनायक हॉस्पिटल का उद्घाटन सोमवार को हो गया । आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण हॉस्पिटल का उद्घाटन उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया। वहीं इस अवसर पर भाजपा नेता यशवीर डागर और धर्मवीर खटाना विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंचे। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री वह विशिष्ट अतिथियों का स्वागत हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ राजेश अग्रवाल ने बुके द्वारा किया।
रिबन काटकर हॉस्पिटल का शुभारंभ करने के बाद उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हॉस्पिटल स्टाफ को हार्दिक बधाई दी । इस अवसर पर हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ राजेश अग्रवाल ने मंत्री जी को जानकारी देते हुए कहा कि हॉस्पिटल केवल कमाने का जरिया नहीं होना चाहिए । इस लिए हमने हॉस्पिटल में गरीब परिवार के लोगों को कम शुल्क में स्वास्थ्य सेवाएं देने का फैसला किया है। उन्होने बताया कि हॉस्पिटल में आधुनिक सुविधाएं जैसे टीपीए ,एक्सरे ,अल्ट्रासाउंड, खून की जांच आदि कई सुविधाएं मिलेंगी। 19 बेड के साथ डॉक्टरों की टीम-24 घंटे हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंंगी । वहीं समय समय पर हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा। निर्देशक ने बताया कि हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य है लोगों को अच्छी सुविधा मिले। इस अवसर पर जितेंद्र चौधरी राजीव रामदत्त शर्मा चत्तर सिंह अनिल कौशवाल विरेंद्र सरपंच राज्यपाल दहिया और हीरा लाल (अपना घर सोसायटी) सहित आदि कई लोग मौजूद रहे।