मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में स्टूडेंट्स को सिविल सर्विसिज क्रैक करने के तरीकों के बारे में बताया।
CITYMIRRORS-NEWS-मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) ने चाणक्य आईएएस अकैडमी के साथ मिलकर स्टूडेंट्स के लिए सेमिनार का आयोजन किया। स्टूडेंट्स को सिविल सर्विसिज क्रैक करने के तरीकों के बारे में बताया। चाणक्य आईएएस अकैडमी की स्थापना करने वाले श्री एके मिश्रा ने अपने अनुभव पर आधारित जानकारी को स्टूडेंट्स के साथ शेय़र किया, उन्होंने स्टूडेंट्स को ऐसी जानकारी से अवगत कराया जो कि स्टूडेंट्स को सिविल सर्विसिज क्रैक करने में मदद कर सकती है। इस मौके पर आईएएस 2016 में 68वीं रैंक प्राप्त करने वाली मानव रचना यूनिवर्सिटी (बीटैक, ईसीई, 2008-2012 बैच) की स्टूडेंट अभिलाषा शर्मा भी मौजूद रही।स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए श्री ए.के.मिश्रा ने कहा कि सफलता हमेशा उनको मिलती है जो खुद की काबलियत पर विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा आईएएस पास करने के लिए 10 महीने तक हर रोज 10 घंटे की पढ़ाई जरूरी है। उन्होंने अपने सालों के अनुभव के बाद यह टिप स्टूडेंट्स के साथ शेयर की। उन्होंने आईएसएस पास करने में मेहनत के साथ बिलीफ सिस्टम को भी जरूरी बताया। उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ सफलता के मंत्र शेयर किए। उन्होंने कहा कि कुछ भी असंभव नहीं है और हर किसी में आईएएस बनने के प्रतिभा होती है, बस कमी होती है उसको पहचानने की। उनके इस प्रेरणावर्धन भाषण ने स्टूडेंट्स को उत्साह व जोश से भर दिया।इस मौके पर सिविस सर्विसिज एग्जाम से जुड़े सवालों व संशयों के जवाब भी दिए। वहीं इस मौके पर मौजूद अभिलाषा ने अपने आईएएस पास करने के सफर को स्टूडेंट्स के साथ सांझा किया औऱ उन्होंने बताया कि वह भविष्य में समाज व खासकर महिला सशक्तिकरण पर काम करने के बारे में बताया। इस सेमिनार के अंत में स्टूडेंट्स के मन में कुछ करने की चाह व आंखों में चमक दिखाई दी।सेमिनार में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) के एमडी व मानव रचना यूनिवर्सिटी (एमआरयू) के वाइस चांसलर डॉ. संजय श्रीवास्तव, एफबीएसएस के डीन डॉ. एन.के.चड्डा, एफएमएस की डीन डॉ. छवि भारगव मौजूद रहीं।