डर के साय में जी रहे है। ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले लोग।

CITYMIRRORS-NEWS-ग्रेटर फरीदाबाद में लाखों करोडो रुपये खर्च करने के बाद भी अपार्टमेंटस और सोसायटी में रहने वाले अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। खूबसूरत और बढ़िया लोकेशन के झांसा में आकर लोग जान जोखिम में डालकर जीने को मजबूर है। ग्रेटर फरीदाबाद में बीपीटीपी के प्रिंसेज पार्क में अपने लिए आशियाना खरीदने वाले लोग अब वहां सुविधाओं की अनदेखी और सुरक्षा के मापदंडों के पूरा न होने पर पछता रहे है। रोजाना लिफ्ट या तो खराब रहती है या फिर टूट कर नीचे गिर जाती है। जिससे यहां के निवासियों को अपने फ्लेटों में आने जाने के लिए तो भारी परेशानी होती ही है, साथ ही दुघर्टना का भय भी बना रहता है। हाल ही में बी टावर की लिफ्ट 20 वीं मंजिल से टूट कर नीचे 6ठी मंजिल पर आ गई, जिससे यहां रहने वाला एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय निवासियों ने जब इसकी शिकायत संबंधित पुलिस थाने को की तो अनेक बहाने बनाकर उनकी शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद वे लगातार आन लाइन बीपीटीपी के अधिकारियों को शिकायत करते रहे तो
उन्होने भी बहाने बनाते हुए कार्यावाही का आश्वासन दिया। लेकिन हुआ कुछ नहीं और ऐसा ही एक हादसा फिर बुधवार को भी हुआ ।9वीं मंजिल से लिफ्ट तीसरी मंजिल पर आकर रुक गई। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया । इससे गुस्साएं लोग घर से बाहर आ गए और हल्ला करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस भी सिर्फ आश्वाश्सन ही देती रही । गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही एक सोसायटी की लिफ्ट से गिरकर सीनियर सिटिजन की मौत हो गई थी। ऐसी ही घटना आज फिर हो गई। सुविधाओं की अनदेखी को लेकर यहां के निवासी कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके है। लेकिन न तो उनकी बीपीटीपी के अधिकारी सुन रहे है और न ही प्रशासन व सरकार इस पर कोई संज्ञान ले रहा है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments