डीएवी शताब्दी कॉलेज में आईटी ट्रेंड्स पर कार्यशाला का आयोजन।
citymirrors-news-डीएवी शताब्दी कॉलेज में आईटी ट्रेंड्स के कार्यशाला में प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया के क्रन्तिकारी मुहीम में आईटी में भरपूर रोजगार की संभावनाएं तैयारी के बारे में चर्चा की गयी | कार्यशाला का शुभारम्भ कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा, मुख्य वक्ता आईटी कंपनी के सीईओ दीपक चौहान, सीए शैफाली, कन्वीनर डॉ सुनीति आहूजा व डॉ डी प वैद ने दीप प्रज्वलित कर किया गया | डॉ सतीश आहूजा ने बताया की कार्यशाला आयोजन का मुख्य उदेश्य आज के बदलते परिवेश में ज्यादा से ज्यादा आईटी एक्सपर्ट्स मार्किट में लाने के लिए आईटी कंपनी के साथ मिलकर छात्र-छात्राओ को स्किल्ड करना है | आईटी में बेहतर भविष्य की लिए लेटेस्ट ट्रेंड को समझना और उसके अनुसार तैयारी करना सबसे मह्तवपूर्ण है |दीपक चौहान आईटी कंपनी के सीईओ व् डिजिटल बिज़नेस स्ट्राटेजिएस्ट ने बताया की आज के आईटी ट्रेंड्स को समझते हुए छात्र-छात्राये अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कैसे कर सकते है | निजी कंपनी व् सरकारी संस्थान में सारे कार्यप्रणाली को पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड व ऑनलाइन किया जा रहा है, जिसकी वजह से आईटी कंपनी के पास नए-नए प्रोजेक्ट प्रचूर मात्रा में है साथ ही ऐसी जगहों में आईटी एक्सपर्ट की मांग बहुत ज्यादा है | कार्यशाला में वेब पोर्टल व् ऑनलाइन सिस्टम को बनाने के लिए उपयोग होने वाले विभिन्न लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बारे में बताया गया | मोटिवेशनल स्पीकर शैफाली ने टाइम मैनजमेंट, आत्म विश्वास व् बेहतर कार्यशैली के बारे चर्चा की | बच्चो के करियर से सम्बंधित प्रश्नों का जबाब भी दिया गया | इस कार्यशाला की कन्वीनर डॉ सुनीति आहूजा व डॉ डी प वैद, संयोजन सचिव सरोज कुमार थे | इस मौके पर प्रमोद कुमार, डॉ अंकुर अग्रवाल, अंजलि मनचंदा, भावना शर्मा आदि मौजूद थे |