व्यक्तित्व के साथ-साथ शिक्षा, परिवार व सामाजिक ढांचे पर यदि परस्पर सामंजस्य बने तो परिणाम सदैव साकारात्मक रहते हैं। जेपी मल्होत्रा।
CITYMIRR0RS-NEWS- सरल व्यावहारिक व परस्पर वार्ता का गुण सफलता और स्माल एंटरप्राईजिज संबंधी प्रक्रिया की सफलता के लिये आवश्यक है। वास्तव में सिम्पल नेगोसिएशन से हम वातावरण को संस्थान के लिये साकारात्मक बनाते हैं जोकि वर्तमान परिवेश में काफी आवश्यक है। सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ श्री सुभाष जगोटा ने यहां यह उद्गार व्यक्त करते आगे कहा कि जब हम किसी विषय पर परस्पर वार्ता करते हैं और परिणाम के लिये तत्पर रहते हैं तो इसके दूरगामी रिजल्ट सामने आते हैं। श्री जगोटा यहां फरीदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन व टैक्रोलोजी एंड डेवलपमैंट सैंट टैप डीसी द्वारा संयुक्त रूप से टैप डीसी कांफ्रेंस हाल में आयोजित एक विशेष सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।
श्री जगोटा ने थापर समूह व एस्कोट्र्स समूह का उदाहरण देते कहा कि नैगोसिएशन व मैनेजमेंट कई समस्याओं का समाधान है जोकि उद्योग के लिये आवश्यक है।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा ने १९७२ में एटलस साईकिल द्वारा श्रमिकों की डिमाण्ड पर नैगोसिएशन व मैनेजमेंट संबंधी लिये गये निर्णयों की जानकारी देते कहा कि जब समझौते तक बात पहुंचती है तो सभी वर्ग संतुष्ट और बिना तनाव के दिखते हैं जिससे परस्पर वातावरण बेहतर बनता है। आपने कहा कि व्यक्तित्व के साथ-साथ शिक्षा, परिवार व सामाजिक ढांचे पर यदि परस्पर सामंजस्य बने तो परिणाम सदैव साकारात्मक रहते हैं।
टैप डीसी की सीईओ सुश्री चारू स्मिता मल्होत्रा ने प्रतिभागियों का स्वागत करते कहा कि टैप डीसी डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा के विशेष प्रोत्साहन का परिणाम है। सुश्री चारू स्मिता ने बताया कि टैप डीसी के मंच से तकनीकी प्रशिक्षण व पर्सनैल्टी डेवलपमैंट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और अगस्त २०१८ में कई ऐसे आयोजन किये जाएंगे जिससे युवा शक्ति को लाभ मिले। आपने इनमें वीडियो प्रजैन्टेशन, ट्रेनिंग और एक्टीविटीज को बढ़ाने संबंधी भावी प्रोजैक्टों की जानकारी भी दी।
सेमिनार में इंडोरामा वेस्ट अफ्रीका के वाईस प्रेसीडेंट एस सी शर्मा व आईजी पुलिस रिटायर्ड श्री सुशील कपूर ने अपनी प्रेजैन्टेशन में कई नये टिप्स दिये।
फरीदाबाद मैनेजमैंट एसोसिएशन के श्री त्यागरंजन ने एसोसिएशन के संबंध में जानकारी देते इसके विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में बताया। श्री त्यागरंजन ने कार्यक्रम के लिये टैप डीसी की सराहना करते मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा भविष्य में सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
कार्यक्रम में सर्वश्री उमंग मलिक, राज भाटिया, विशाल गुप्ता, अविकाल आर्य, एस के दत्त, नीरज तेवतिया, प्रतीक ग्रोवर, दीपन कुमार कौशल, प्रतीक पांडे, जितेंद्र, देवेश वासुदेवा, गोपाल अत्री, अतलब आलम, धर्मराज कुमार गौड़, नवीन शर्मा, अनिल शर्मा, सयिल अंद्रेही, विक्रम कुमार, अंजना अग्रवाल, दीपा राय चौधरी, राजीव गुप्ता, शंकर, हरीश वर्मा, मनोज अदलक्खा सहित ३५ विशिष्ट प्रतिभागी शामिल हुए।