जाट समाज ने बुजुर्गों को किया सम्मानित
Citymirrors-news- बुजुर्गों की सेवा ईश्वर पूजा के बराबार है, जो लोग बुजुर्गों का मान-सम्मान करते हैं वह हमेशा बुलंदियों को छूते हैं। ये शब्द जाट समाज की और से मकर संक्रांति पर आयोजित बुजुर्ग सम्मान समारोह में समाज के जिलाध्यक्ष जेपीएस सांगवान ने कहे। इस अवसर पर गांव खेड़ी के सभी 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों कंबल देकर को सम्मानित किया गया।
सांगवान ने कहा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बुजुर्गों का सम्मान हमारा कर्तव्य बन जाता है। भारतीय संस्कृति और त्यौहार हमें बुजुर्गों का सम्मान करना सीखाते हैं। जाट समाज के जिला महासचिव एचएस मलिक ने कहा कि जाट समाज नैतिकता के पथ पर हमेशा अग्रसर रहा है। समाज के उत्थान हेतू समय-समय पर सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी सेवा, गरीब व बेसहारा बच्चों की शिक्षा, युवतियों को व्यवसायिक शिक्षा जैसे कार्यक्रम आयोजित कर समाज में अपनी भागेदारी निभाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज ऐसे सामाजिक संगठनों की आवश्यकता है, जो लोगों की मदद के लिए आगे आए ताकि कमजोर वर्ग भी अपने आपको समाज का हिस्सा समझ सके। कार्यक्रम में आर.एस.दहिया, महेंद्र सिंह श्योराण, एच.एस. ढिल्लो, बिजेंद्र फौजदार, रामरतन नर्वत, टी.एस. दलाल सहित अनेक समाज के लोग उपस्थित थे।