जाट समाज फरीदाबाद ने100 से अधिक बुजुर्गों व सेना से रिटायर जवानों को शाल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
Citymirrors.in-फरीदाबादः गणतंत्र दिवस के अवसर पर जाट भवन सै. 3 मे आयोजित कार्यक्रम मे बुजुर्ग को सम्मानित किया गया। जाट समाज फरीदाबाद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे ध्वजारोहण अध्यक्ष जयपालसिंह सांगवान ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें अपने बुजुर्गों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। उनके ही इस बलिदान से आज हम आजादी की सांस ले रहे है। कार्यक्रम मे क्षेत्र के 100 से अधिक बुजुर्गों व सेना से रिटायर जवानों को शाल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जाट समाज के महासचिव एच एस मलिक व उपाध्यक्ष सबरजीत सिंह फौजदार, एच एस ढिल्लों, आर एस दहिया, रमेश चौधरी, जाट भवन के प्रबंधक बिजेन्द्र फौजदार ने भी कार्यक्रम मे समाज हित व देश हित के लिए विचार प्रकट किए। समाज मे बेहतर कार्यों के लिए प्रताप सरपंच, सुभाष सरपंच, नवीन डागर,अवतार सारंग, संजय रावत,कैप्टन महेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, एच सी मान,उदयवीर सिंह सिरोही, मुनेश निरवाल सहित अनेक महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।